Maruti Suzuki Upcoming Cars: भारत में जल्द लांच होंगी मारुति सुजुकी की ये कारें, लिस्ट में एक एसयूवी भी शामिल
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्दी ही भारत में अपनी नई कारें लांच करेगी। इस लिस्ट में कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक से लेकर एसयूवी कारों का नाम शामिल आई हैं। आइये एक इन पर एक नज़र डालते हैं।
By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Mon, 28 Jun 2021 08:10 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस साल भारतीय बाज़ार में एक से बढ़कर एक शानदार कारें लांच करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की आने वाली कारों की लिस्ट में नेक्स्ट जेनरेशन सेलेरियो से लेकर दूसरी पीढ़ी की विटारा ब्रेज़ा तक का नाम शुमार है। यह कारें अपने नए अवतार में शानदार लुक्स के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि मारुति सुजुकी हमेशा ही किफायती बजट फ्रेंडली कारें बनाने के लिए जाना जाता है, तो आइये नज़र डालते हैं मारुति सुजुकी तरफ से आने वाली अपकमिंग कारों पर और बताते हैं क्या कुछ खास इनमें आपको मिलने वाली है।
मारुति सेलेरियो : मारुति सुजुकी की नई पीढ़ी की सेलेरियो को कंपनी इस साल लांच करने वाली है। अपनी इस कार पर कंपनी लंबे समय से काम कर रही है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही लांच कर सकती है। कई बार इंटरनेट पर इसकी पेटेंट इमेजेस सामने आ चुकी हैं। जिनसे साफ होता है कि कंपनी की यह एंट्री लेवल हैचबैक कार अपने मौजूदा मॉडल से डिजाइन में काफी अलग होने वाली है और इसरे रियर और हेडलाइट और टेललाइट्स भी एकदम नई तरह से डिजाइन की गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने नई सेलेरियो को Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसे दो इंजन ऑप्शन 1.0 लीटर K-Series और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है।
नई विटारा ब्रेज़ा : कंपनी की तरफ से आने वाली दूसरी पीढ़ी की कारों में दूसरा नाम मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा का है। हालांकि इसे लेकर अब तक कोई औपचारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसके नए मॉडल को भारत में जल्द पेश करेगी। जो एक मिड साइज़ एसयूवी हो सकती है। आपको बता दें कि कंपनी ने बीएस6 आने के बाद विटारा ब्रेज़ा के डीज़ल मॉडल को पिछली साल डिस्कंटीन्यू करने का फैसला किया था। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही ब्रेज़ा एक्सएल 6 और अर्टिगा जैसी गाड़ियों के लिए डीज़ल इंजन पर काम कर रही है। फिलहाल कब तक ये लांच होगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
मारुति आल्टो : मारुति सुजुकी की इस साल लांच होने वाली कारों में सबसे पहले नाम आल्टो का आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी जल्द ही अपनी नेक्स्ट जनरेशन आल्टो को घरेलू ग्राहकों के लिए बाज़ार में उतारेगी, जो कि साइज़ में मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी होगी। जिस वजह से पहले के मुकाबले कार के केबिन में अब ज्यादा स्पेस मिलेगा। कंपनी इस कार को भी अपने मशहूर Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है, जिस पर S-Presso का निर्माण किया गया है। हालांकि इसे लेकर अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नई पीढ़ी की मारुति आल्टो को कंपनी जल्द लांच कर सकती है। ये नया प्लेटफॉर्म कार को मजबूती देने के साथ ही उसके वजन को भी हल्का रखने में मदद करेगा। माना जा रहा है कि कंपनी इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी और यह पहले की तरह ही 0.8 लीटर की क्षमता वाला होगी। जो कि 48 PS की पावर और 69 Nm का टॉर्क जेनरेटर करता है।