सुस्ती के दौर में भी Maruti Suzuki की ये कार अन्य कारों को पछाड़ कर बनी नंबर 1
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री लगातार पिछले कुछ महीनों से सुस्ती के दौर से गुजर रही है और पिछले महीने फेस्टिव सीजन की बदौलत कारों की बिक्री बढ़ी है जिसमें Maruti Suzuki Dzire नंबर वन बनी है।
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Tue, 05 Nov 2019 05:37 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने लंबे समय बात अक्टूबर में अपनी बिक्री में बढ़त हासिल की है। मारुति सुजुकी की सेडान Maruti Suzuki Dzire सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में पहले स्थान पर रही है। यहां हम जानेंगे कि इस कार में क्या खास है जो कि यह कार सुस्ती के दौर में भी ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आई है।
अक्टूबर, 2019 में Maruti Suzuki Dzire की 19,569 यूनिट्स की बिक्री हुई है, वहीं पिछले साल अक्टूबर में डिजायर की 17,404 यूनिट्स बिकी थी, जिसकी तुलना में इस साल डिजायर की 12.44 फीसद ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं। मारुति सुजुकी डिजायर के बारे में...
इंजन और पावरइंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Dzire के पेट्रोल वेरिएंट में 1197cc का 4 सिलेंडर वाला BSVI इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 61 kW की पावर और 4200 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डिजायर के डीजल वेरिएंट में 1248cc का 4 सिलेंडर वाला BSVI इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 55.2 kW की पावर और 2000 Rpm पर 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो Maruti Suzuki Dzire का पेट्रोल वेरिएंट प्रति लीटर में 21.21 किमी का माइलेज दे सकता है और डीजल वेरिएंट प्रति लीटर में 28.40 किमी का माइलेज दे सकता है।
डाइमेंशनडाइमेंशन के मामले में Dzire की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1735 mm, ऊंचाई 1515 mm, व्हीलबेस 2450 mm, बूट स्पेस 378 लीटर और 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशनब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Dzire के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो Dzire के फ्रंट में MacPherson strut सस्पेंशन और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन दिया गया है।
कीमतकीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki Dzire की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,82,613 रुपये है।यह भी पढ़ें: मात्र 4 लाख रुपये से कम दाम में मिल रही हैं ये स्टाइलिश कारें, माइलेज में नहीं है कोई तोड़
यह भी पढ़ें: 25.6km का माइलेज देने वाली Honda की इस कार पर फेस्टिव सीजन के बाद भी मिल रहा डिस्काउंट