सिर्फ 13,408 रुपये की किस्त में खरीद सकते हैं Maruti Suzuki Dzire, यहां जानें कितनी देनी होगी डाउनपेमेंट और दूसरी डिटेल्स
Maruti Suzuki Dzire EMI हम आपको Maruti Suzuki Dzire की खरीद पर मिलने वाली फाइनेंशियल स्कीम के बारे में बताने वाले हैं। आप केवल 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देकर इसे खरीद सकते हैं। चलिए आपको इसके बारे में और विस्तार से बताते हैं कि आखिर पर 5 साल में हर महीने कितने की EMI देकर ये कार खरीद सकते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 22 Nov 2023 03:58 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मारुति मार्केट में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में Maruti Suzuki की डिजायर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आप मारुति की प्रीमियम एसयूवी Dzire को घर लाने की सोच रहे हैं और बजट की दिक्कत आड़े आ रही है, तो आज ये आर्टिकल आपके काम आने वाला है।
Maruti Suzuki Dzire
हम आपको Maruti Suzuki Dzire की खरीद पर मिलने वाली फाइनेंशियल स्कीम के बारे में बताने वाले हैं। आप केवल 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देकर इसे खरीद सकते हैं। आइए, जान लेते हैं कि इसके लिए आपको 5 साल में कितने रुपये चुकाने होंगे और प्रति माह कितने रुपये की किस्त बनने वाली है।
Maruti Dzire डाउन पेमेंट
अगर Maruti Dzire की कीमत 6.51 लाख रुपये है और आप इस पर 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट दे रहे हैं। ऐसे में आप अगर 5 साल की EMI बनवाते हैं, तो आपसे लगभग 9.8 % प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जाएगा, जो बैंकों के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। अब आपको 13,408 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से कुल 60 किस्तें देनी होंगी।Maruti Dzire इंजन
ये एक सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। वहीं ये कार 31.12 किमी/किलोग्राम की माइलेज देती है। इंजन के तौर पर आपको 1.2 लीटर का K12C डुअल जेट इंजन मिलता है। जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.22 लाख रुपए से शुरू होती है। इस कार में आपको 7 इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। इसमें एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिरर लिंक को सपोर्ट करता है।Maruti Dzire फीचर्स
इस कार में फीचर्स के तौर पर 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स,स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM मिलता है। इसके साथ ही इसमें ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट मिलता है। इसके साथ ही इसमें टॉप वेरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर भी मिलता है।
Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। कार की कीमत और फाइनेंस डिटेल्स शोरूम में जरूर चेक करें।यह भी पढ़ें-मोटरसाइकिलों की तरह स्कूटर में क्यों नहीं होते गियर? जानिए इसके पीछे का असली साइंस