Move to Jagran APP

Maruti Suzuki Eeco का सितंबर में रहा जलवा, सेल हुई 11 हजार से अधिक यूनिट्स, कीमत 5.27 लाख रुपये से शुरू

Maruti Suzuki Eeco sales September 2023 5 सीटर वाली कार की कीमत 5.27 लाख रुपये है। वहीं 5 सीटर ईको के एसी वेरिएंट की कीमत 5.63 लाख रुपये हैं। इस कार का डायमेंशन लंबाई 3675mm चौड़ाई 1475mm और ऊंचाई 1825mm है। इसमें K सीरीज 1.2-लीटर इंजन मिलता है। इसको 13 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें कुल 11 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 18 Oct 2023 04:56 PM (IST)
Hero Image
इसमें कुल 11 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। पिछले महीने सितंबर में मारुति की एक कार को सबसे अधिक पसंद किया गया है। ये सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है। इस कार का नाम मारुति इको है।

आपको बता दें, इस कार की ब्रिकी अधिक हुई है। चलिए आपको इस कार के बारे में और अधिक जानकारी देते हैं। पिछले महीने कंपनी ने इस कार की कुल 11 हजार से अधिक की यूनिट्स की सेल की है।

Maruti Suzuki Eeco इंटीरियर

इस कार का डायमेंशन लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,825mm है। इसमें K सीरीज 1.2-लीटर इंजन मिलता है। इसको 13 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 5, 7 सीटर का ऑप्शन मिलता है।ये ईको पेट्रोल से मैक्सिमम आउटपुट 80.76 PS और 104.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें कुल 11 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन , इल्यूमिनेटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, दरवाजों के लिए चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल फ्रंट एयरबैग मिलता है।

Maruti Suzuki Eeco कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि 5 सीटर वाली कार की कीमत 5.27 लाख रुपए है। वहीं 5 सीटर ईको के एसी वेरिएंट की कीमत 5.63 लाख रुपये हैं। वहीं सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.32 लाख रुपये है। वहीं ईको कार्गो एसी सीएनजी की कीमत 6.53 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें-

Citroen eC3 को यूरोप में किया गया पेश, जानिए कीमत से लेकर रेंज तक की डिटेल

Alto K10 EMI: एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर Maruti Alto K10 CNG की कितनी बनेगी किस्त, यहां जानें पूरी डिटेल