Move to Jagran APP

Maruti Suzuki की Ertiga का नया अवतार इन 6 मायनों में होगा सबसे खास

Maruti Suzuki की Ertiga को भारतीय बाजार में ग्राहकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। नई Maruti Ertiga पांचवी जेनरेशन की Heartect प्लेटफॉर्म पर काम करती है।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 16 Apr 2019 01:56 PM (IST)
Maruti Suzuki की Ertiga का नया अवतार इन 6 मायनों में होगा सबसे खास
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की Ertiga को भारतीय बाजार में ग्राहकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। नई Maruti Ertiga पांचवी जेनरेशन की Heartect प्लेटफॉर्म पर काम करती है। रिपोर्ट्स की मानें, तो Maruti Suzuki अपनी Ertiga के टॉप स्पेसिफिकेशन वाले Cross वेरिएंट को 2019 के बीचों-बीच लॉन्च कर सकती है। Ertiga Cross, 1.5-लीटर SHVS पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन में लॉन्च हो सकती है। इसका पेट्रोल इंजन 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। आज हम आपको Maruti Nexa Ertiga Cross के संभावित फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर

6-सीटर होगी नई Ertiga Cross

रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Suzuki Ertiga Cross 6-सीटर कार होगी। इसके बीच वाले रो में कैप्टन सीट होगी, जो इस कार का बड़ा फीचर माना जा रहा है। कार में स्पेस का अच्छा खासा ध्यान रखा गया है। हालांकि, कंपनी ग्राहकों के इस उम्मीद पर कितना उतरती है ये देखना होगा।

फीचर्स

Maruti Ertiga Cross में ग्राहकों को क्रूज कंट्रोल फीचर मिलेगा। बता दें कि क्रूज कंट्रोल एक ऐसा फीचर है, जहां सर्वोमैकेनिजम की मदद से सिस्टम कार की रफ्तार को ऑटोमैटिकली कंट्रोल करता है। हाईवे पर कार चलाते वक्त यह फीचर सबसे मददगार साबित होता है। बता दें कि अब तक नई Ertiga के किसी भी वेरिएंट्स में यह फीचर नहीं दिया गया है।

कैबिन

Maruti Suzuki अपनी प्रीमियम लाइन-अप वाली कारों की Nexa डीलरशिप्स पर बिक्री करती है। ऐसे में माना जा रहा है कि Ertiga Cross के कैबिन में कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में प्रीमियम लेदर सीट्स और मैटेलिक एक्सेंट्स देखने को मिल सकते हैं।

इंटीरियर

Maruti Suzuki की Ertiga Cross में ब्लैक इंटीरियर थीम देखने को मिलेगा। इसमें सनग्लास होल्डर और कूल्ड ग्लवबॉक्स दिया जा सकता है।

एक्सटीयिर

Maruti Suzuki की Ertiga Cross में नई डिजाइन का कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिससे यह रेगुलर लाइनअप में सबसे अलग दिखेगी। इसमें LED DRL के साथ LED प्रोजेक्टर दिया जा सकता है। Ertiga Cross वेरिएंट में कंपनी कॉस्मैटिक चेंज दे सकती है। इसमें क्रोम के साथ स्टाइलिश बॉडीकिट दिया जा सकता है। इसमें क्लेडिंग के साथ स्पोर्टी बंपर मिलेगा। इसमें शॉर्प डिजाइन के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स दिया जाएगा।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम