Maruti Suzuki Ertiga Tour M का डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास
Maruti Suzuki Ertiga का नया Tour M डीजल वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Mon, 14 Oct 2019 05:12 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी एमपीवी कार Ertiga का नया Tour M मॉडल लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में Ertiga Tour M का डीजल वेरिएंट लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं कैसा है Ertiga Tour M नया मॉडल और इसके फीचर्स कैसे हैं।
कीमतकीमत की बात की जाए तो Ertiga Tour M डीजल वेरिएंट की कीमत 9.81 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है। अर्टिगा टूर M वेरिएंट खासतौर पर टैक्सी, कैब और टूर आदि के लिए है।
इंजन और पावरइंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Ertiga Tour M में 1498 cc का DDiS 225 टर्बोचार्ज्ड मोटर इंजन दिया गया है जो कि 95 hp का पावर और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो यह एमपीवी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो यह एमपीवी प्रति लीटर डीजल में 24.20 किमी का माइलेज दे सकती है।ब्रेकिंग सिस्टमब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस कार के फ्रंट में वेंटीलेटीड डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।सस्पेंशनसस्पेंशन की बात करें तो Maruti Suzuki Eeco के फ्रंट में MacPherson Strut & Coil Spring सस्पेंशन और रियर में Torsion Beam & Coil Spring सस्पेंशन दिए गए हैं।
डाइमेंशनडाइमेंशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki Eeco की लंबाई 4395 mm, चौड़ाई 1735 mm, ऊंचाई 1690 mm, 2740, टर्निंग रेडिएस 5.2 मीटर, कुल वजन 1800 और 40 लीटर का फ्यूल टैंक है।यह भी पढ़ें: पहली बार खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 5 बातों को कभी न भूलें
यह भी पढ़ें: एडवेंचर के हैं शौकीन तो कार में रखना न भूलें ये 7 जरूरी चीजें