मेड इन इंडिया Maruti Suzuki eVX SUV ग्लोबल मार्केट में होगी एक्सपोर्ट, जानिए लॉन्च टाइमलाइन और खूबियां
Maruti Suzuki eVX SUV मारुति सुजुकी ईवी में अपनी प्रतिद्वंद्वी टाटा नेक्सन ईवी के मुकाबले इस एसयूवी की कीमत कितनी तय करेगी क्या ये लोगों के बजट में होगी। इसके साथ ही आने वाली मारुति की इलेक्ट्रिक कार की टक्कर क्रेटा ईवी नेक्सॉन ईवी और एमजी जेडएस ईवी से हो सकती है।भारत में बनी मारुति eVX को विदेशों में भी निर्यात किया जाएगा।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 22 Nov 2023 08:55 AM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी अपना कदम रख दिया है। वहीं कंपनी अगले साल किसी भी समय मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स को पेश कर सकती है। इसको लेकर पूरी तैयारी में कंपनी है।
2025 में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस कार को कंपनी गुजरात के प्लांट में बनाएगी और कई मार्केट में इसे निर्यात भारत से ही किया जाएगा। eVX इलेक्ट्रिक कार को टोयोटा के साथ डेवलप किया जाएगा, जिसका अपना वेरिएंट भी होगा जिसे 2025 में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। eVX की बैटरियां और मोटर गुजरात प्लांट में बनाई जाएंगी। गुजरात संयंत्र निर्यात बाजारों में हाइब्रिड के लिए भी बैटरियां बनाता है।