Move to Jagran APP

Maruti Suzuki Fronx CNG और Hyundai Exter CNG में ये हैं बड़े अंतर, जानिए आपके लिए कौन बेहतर?

Hyundai ने Exter CNG को भारतीय बाजार में 8.24 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं Fronx CNG की एक्स शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होती है। दोनों कार में से किसी एक को चुनने से पहले स्पेसड्राइविंग कंफर्ट और अपनी उपयोगिता के अनुसार चुनना होशियारी रहेगी। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 17 Jul 2023 02:14 PM (IST)
Hero Image
Maruti Suzuki Fronx CNG vs Hyundai Exter CNG which one is better for you
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में माइक्रो एसयूवी को लेकर लोगों में काफी ज्यादा रुचि देखने को मिल रही है। इसके चलते कार निर्माता कंपनियां भी अपने नए उत्पाद पेश कर रही हैं। घरेलू बाजार के अंदर हाल ही में दो नए प्रोडक्ट- Maruti Suzuki Fronx और Hyundai Exter पेश किए गए हैं।

ये दोनों ही एसयूवा कारें भारतीय बाजार में CNG फ्यूल ऑप्शन के साथ आती हैं। अगर आप इन दोनों में से किसी एक को चुनना चाहते हैं तो हैं, तो अपने इस लेख में हम आपकी मदद करने वाले हैं। आइए इन दोनों ही कारों की विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं।

Fronx CNG और Exter CNG का इंजन

इंजन की बात करें तो Hyundai EXter में 83 PS की पॉवर और 113.8 NM का टॉर्क प्रदान करने वाले 1.2L NA पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है। ये इंजन CNG मोड पर 95.2 Nm के मुकाबले 69 PS की पावर जेनरेट करता है। ये 27.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।

वहीं, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को दो इंजन विकल्प मिलते हैं - एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी को 1.2-लीटर एनए पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर रही है और सीएनजी वेरिएंट को 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ पेश नहीं किया जाएगा।

Fronx CNG और Exter CNG के फीचर्स

Hyundai Exter में फीचर्स के तौर पर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस-एक्टिवेटेड सनरूफ, डुअल डैश कैम, रिवर्स कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस दिया गया है। साथ ही इसमें ईबीडी , ईएससी, वीएसएम और 6 एयरबैग के रूप में सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है।

Maruti Fronx की बात करें तो इसमें डुअल-टोन इंटीरियर, हेड-अप डिस्प्ले यूनिट, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, कनेक्टेड कार तकनीक, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ ABS, ISOFIX सीट एंकर और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स ऑफर किए गए हैं।

Fronx CNG और Exter CNG की कीमत

Hyundai ने Exter CNG को भारतीय बाजार में 8.24 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है, वहीं इसका पेट्रोल वर्जन 5,99,900 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। दूसरी ओर, Fronx CNG की एक्स शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होती है। दोनों कार में से किसी एक को चुनने से पहले स्पेस,ड्राइविंग कंफर्ट और अपनी उपयोगिता के अनुसार चुनना होशियारी रहेगी।