जमकर बिक रही Maruti की ये किफायती SUV, केवल इतने दिनों में पार किया 1 लाख यूनिट सेल का आंकड़ा
Maruti Fronx ने भारतीय बाजार में लॉन्च होने के केवल 10 महीनों में 1 लाख की बिक्री हासिल की है। फ्रोंक्स के ऑटोमैटिक वेरिएंट ने बिक्री में 24 प्रतिशत का योगदान दिया है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को लैटिन अमेरिका मध्य पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों में भी निर्यात कर रही है। अब तक कंपनी Fronx की 9000 से ज्यादा यूनिट्स को एक्सपोर्ट भी कर चुकी है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Marut Suzuki ने Auto Expo 2023 में Fronx SUV को पेश किया था और इसने लॉन्च के एक साल अंदर ही 1 लाख यूनिट सेल का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी की ये कूप-एसयूवी Baleno के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।
एक्सपोर्ट में हुई बढ़ोतरी
Maruti Frox ने भारतीय बाजार में लॉन्च होने के केवल 10 महीनों में 1 लाख की बिक्री हासिल की है। फ्रोंक्स के ऑटोमैटिक वेरिएंट ने बिक्री में 24 प्रतिशत का योगदान दिया है।मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों में भी निर्यात कर रही है। अब तक कंपनी Fronx की 9000 से ज्यादा यूनिट्स को एक्सपोर्ट भी कर चुकी है।यह भी पढ़ें- Tata Tiago CNG और Tigor CNG को मिलेगा AMT गियर ऑप्शन, कम खर्च पर उठा सकेंगे बेहतरीन ड्राइविंग का मजा
Maruti Fronx की सक्सेस स्टोरी
फ्रोंक्स की सफलता के पीछे कई कारण हैं। पहला यह कि फ्रोंक्स जिस तरह से दिखती है, वह अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में बेहतर लगता है। मजबूती को बढ़ाने के लिए किनारों पर चंकी बॉडी क्लैडिंग और 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील हैं। पीछे की तरफ एलईडी टेल लैंप का एक सेट है, जो एक लाइटबार के माध्यम से जुड़ा हुआ है।