Move to Jagran APP

मारुति की ये स्वदेशी कार 60 अधिक देशों में होगी निर्यात, 16 फरवरी को इंडोनेशिया में होगी लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति सुजुकी ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि 60 से अधिक देशों में अपने इस मेड-इन इंडिया एसयूवी कार को निर्यात करने वाली है। जिसका शुरूआत जल्द ही इंडोनेशिया से होने वाली है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 14 Feb 2023 10:18 AM (IST)
Hero Image
कंपनी 60 से अधिक देशों में नई मिडसाइज एसयूवी निर्यात करने की योजना बना रही है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पिछले साल 2022 के अंत में मारुति ग्रांड विटारा एसयूवी इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी को इंडियन मार्केट में काफी प्यार मिला है। नई एसयूवी के अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए कंपनी ने इस इंडोनेशियन मार्केट में लॉन्च करने का फैसला लिया है। इस गाड़ी को 16 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।

सुजुकी इंडोनेशिया ने नई ग्रैंड विटारा को टीज किया है। सुजुकी-टोयोटा साझेदारी के एक हिस्से के रूप में नई सुजुकी ग्रैंड विटारा का निर्माण टोयोटा के बिदादी स्थित प्लांट में किया जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वह मध्य पूर्वी बाजारों, एशियन मार्केट, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और अन्य सहित 60 से अधिक देशों में नई मिडसाइज एसयूवी निर्यात करने की योजना बना रही है।

इन गाड़ियों को देती है टक्कर

मारुति सुजुकी ने 2022 के अंत में देश में नई ग्रैंड विटारा एसयूवी लॉन्च की थी। यह एसयूवी भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक को कड़ी टक्कर देती है।

मारुति ग्रैंड विटारा के पावरट्रेन में टोयोटा-सोर्स में एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलता है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा होता है। यह इंजन 79hp की पावर और 141Nm का पीक टॉर्क बनाता है। वहीं, संयुक्त रूप से हाइब्रिड पावरट्रेन 115hp बनाता है और इसे ई-सीवीटी गियरबॉक्स में जोड़ा गया है।

वेरिएंट्स के रूप में इसमें आपको सिग्मा, डेल्टा, अल्फा, अल्फा, जीटा और जीटा प्लस जैसे ट्रिम्स चुनने का मौका मिलता है। वहीं, इस गाड़ी को मारुति के नेक्सा आउटलेट से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Anand Mahindra ने शेयर किया expressway का शानदार वीडियो, Vande Bharat के ऊपर से फर्राटा भर रहीं गाड़ियां

Mercedes Benz AMG G63 Maybach और GLS 600 की Booking हुई फिर शुरू, देखें पूरी डिटेल्स