Maruti Suzuki ने दिया ग्राहकों को झटका, महंगी हुई Swift और Dzire
Maruti Suzuki ने अपने Swift हैचबैक और Dzire सिडान की कीमतें बढ़ी दी हैं
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sat, 12 Jan 2019 01:58 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki ने अपने Swift हैचबैक और Dzire सिडान की कीमतें बढ़ी दी है। कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि उसकी कारें नए साल में महंगी हो जाएंगी। कंपनी का कहना था कि वस्तु कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों में बढ़ोतरी के चलते कंपनी के वाहनों की लागत पर असर पड़ रहा है। इसके कारण कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी, जिससे इस अतिरिक्त लागत का कुछ भार ग्राहकों को उठाना होगा। कंपनी की तरफ से बताया गया था कि मॉडल्स के आधार पर बढ़ी कीमतें तय की जाएंगी। सीधी भाषा में कहें तो हर अलग कार पर अगल-अलग कीमतें तय की जाएंगी।
Maruti Suzuki Dzire करीब 9,000 रुपये हुई महंगी
Dzire कॉम्पैक्ट सिडान साल 2018 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। मारुति सुजुकी ने इस कार की कीमत में करीब 9,000 रुपये का इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इसके ZXi+ (ZXi Plus)वेरिएंट की कीमत में 8,870 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद अब Dzire ZXi की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 8.09 लाख रुपये है। वहीं, टॉप-स्पेसिफिकेशन वाले ZDi+ डीजल वेरिएंट में 8,930 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
Maruti Suzuki Swift भी हुई महंगी
Swift की ZXi+ वेरिएंट 8,870 रुपये और ZDi+ वेरिएंट 8,930 रुपये महंगी हो गयई है। बढ़ी कीमतों के बाद Swift ZXi+ की कीमत 7.40 लाख रुपये हो गई है। वहीं, Swift ZDi+ की कीमत 8.38 लाख रुपये हो गई है। बता दें कि साल 2019 में Maruti Suzuki की दो लाख से भी ज्यादा कारें बिकीं।यह भी पढ़ें:
भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्ससड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल
2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स