Maruti Suzuki ने बढ़ाए गाड़ियों के दाम, अब नई कार खरीदने पर देना होगा इतना पैसा; जानें डिटेल्स
Maruti Suzuki के मॉडलों की कीमत में 0.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो पिछली जनवरी में की गई बढ़ोतरी से काफी कम है। इसमें कहा गया है कि इस सांकेतिक आंकड़े की गणना दिल्ली में मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमतों का उपयोग करके की जाती है और यह 16 जनवरी 2024 से लागू होगी। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने बढ़ रही कमोडिटी कीमतों के कारण बढ़ते लागत दबाव के बीच तत्काल प्रभाव से अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।मारुति और उनके साथियों ने 2023 के अंत में ऐसा कहा था और बढ़ोतरी के कारण उन्होंने जनवरी से कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है।
कितने बढ़े दाम?
इसके मॉडलों की कीमत में 0.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो पिछली जनवरी में की गई बढ़ोतरी से काफी कम है। इसमें कहा गया है कि इस सांकेतिक आंकड़े की गणना दिल्ली में मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमतों का उपयोग करके की जाती है और यह 16 जनवरी, 2024 से लागू होगी।यह भी पढ़ें- FASTag KYC कराने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स, ये है ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड का पूरा प्रोसेस
कंपनी की फ्लीट
मारुति सुजुकी इंडिया ने घरेलू बाजार में Alto से लेकर Invicto तक गाड़ियां सेल करती है, जिनकी कीमत 3.54 लाख रुपये से लेकर 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। दिसंबर 2023 में मारुति सुजुकी ने कुल 137,551 यूनिट सेल की हैं, जो दिसंबर 2022 के दौरान बेची गई 139,347 इकाइयों से 1.28 प्रतिशत कम है।Maruti Suzuki का फ्यूचर प्लान
पिछले हफ्ते, मारुति सुजुकी ने गुजरात में एक ऑटोमोबाइल प्लांट स्थापित करने के लिए लगभग 32,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है, जो अंततः हर साल लगभग 1 मिलियन वाहनों का उत्पादन करेगा। इस संयंत्र के वित्त वर्ष 2028-29 में परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- Ola और Ather के अलावा ये Electric Scooters भी हैं बेहतर ऑप्शन, खरीदने से पहले चेक करें लिस्ट