Move to Jagran APP

Maruti Suzuki Ignis: स्टैंडर्ड हिल होल्ड असिस्ट जैसे नए फीचर्स से लैस हुई मारुति की कार, क्या है इसकी खासियत

Maruti Suzuki Ignis में स्टैंडर्ड हिल होल्ड असिस्ट एंड इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को शामिल किया है। अब बढ़ी कीमत लागू भी हो गई है जो वेरिएंट के हिसाब से अलग -अलग है। चलिए आपको इससे जुड़ी जानकारी देते हैं। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 25 Feb 2023 05:29 PM (IST)
Hero Image
स्टैंडर्ड हिल होल्ड असिस्ट जैसे नए फीचर्स से लैस हुई मारुति की कार
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति की कारें सबसे अधिक पसंद की जाती है। इसके कारण ही ये भारत में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने हाल के दिनों में Maruti Ignis की कीमतों बढ़ोतरी की है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो अब आपको इसके लिए अधिक 27 हजार रुपये खर्च करने पड़ेगे। 

Maruti Suzuki ignis की खूबियां

कीमत बढ़ाने के अलावा, कंपनी ने Maruti Suzuki ignis में कई दमदार फीचर्स भी दिए है जो इसे काफी किफायती बनाता है। जिसके कारण ये कार पहले से कहीं गुना अधिक सेफ हो गई है। आपको बता दें ये अब हिल असिस्ट सहित कई अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही है। इसके साथ ही स्टैंडर्ड हिल होल्ड असिस्ट एंड इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को शामिल किया है। अब बढ़ी कीमत लागू भी हो गई है, जो वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है। कंपनी ने कीमत को बढ़ाने के पीछे की वजह E20 और रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) दोनों मानदंडों को बताया है।

Maruti Suzuki ignis इंजन

लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें काफी बदलाव नहीं किया गया है। सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है। पहले की तरह ही इसमें 1.2 लीटर 4 सिलिंडर K-12 पेट्रोल इंजन आता है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Maruti Suzuki ignis फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसके एक्सटीरियर या इंटीरियर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो स्मार्टप्ले स्टूडियो से लैस है। इसके अलावा वॉय रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम, डीआरएल के साथ हेडलैंप, 15 इंच के अलॉय व्हील और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड सेफ्टी इक्विपमेंट मिलता है। इसे काफी लुक और एडवांस फीचर्स से लैस करने के लिए काफी दमदार बनाया गया है। ये 20-21 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।