Maruti Suzuki Ignis: स्टैंडर्ड हिल होल्ड असिस्ट जैसे नए फीचर्स से लैस हुई मारुति की कार, क्या है इसकी खासियत
Maruti Suzuki Ignis में स्टैंडर्ड हिल होल्ड असिस्ट एंड इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को शामिल किया है। अब बढ़ी कीमत लागू भी हो गई है जो वेरिएंट के हिसाब से अलग -अलग है। चलिए आपको इससे जुड़ी जानकारी देते हैं। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 25 Feb 2023 05:29 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति की कारें सबसे अधिक पसंद की जाती है। इसके कारण ही ये भारत में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने हाल के दिनों में Maruti Ignis की कीमतों बढ़ोतरी की है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो अब आपको इसके लिए अधिक 27 हजार रुपये खर्च करने पड़ेगे।
Maruti Suzuki ignis की खूबियां
कीमत बढ़ाने के अलावा, कंपनी ने Maruti Suzuki ignis में कई दमदार फीचर्स भी दिए है जो इसे काफी किफायती बनाता है। जिसके कारण ये कार पहले से कहीं गुना अधिक सेफ हो गई है। आपको बता दें ये अब हिल असिस्ट सहित कई अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही है। इसके साथ ही स्टैंडर्ड हिल होल्ड असिस्ट एंड इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को शामिल किया है। अब बढ़ी कीमत लागू भी हो गई है, जो वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है। कंपनी ने कीमत को बढ़ाने के पीछे की वजह E20 और रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) दोनों मानदंडों को बताया है।