Move to Jagran APP

Maruti Suzuki पर भी Microsoft के सर्वर डाउन का असर, पिछले 3 घंटे से काम ठप

Maruti Suzuki India के सिस्टम पर हुए साइबर हमले के कारण पिछले कई घंटो से कामकाज ठप है। कंपनी को सर्वर ठप होने की वजह से अपने प्लांट्स पर परिचालन बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इस घटना को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। खबर है कि इसकी उच्च स्तर पर जांच चल रही है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 19 Jul 2024 01:35 PM (IST)
Hero Image
पिछले कुछ घंटो से Maruti Suzuki का सर्वर ठप है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki India के सिस्टम पर हुए साइबर हमले के कारण पिछले कई घंटो से कामकाज ठप है। कंपनी को सर्वर ठप होने की वजह से अपने प्लांट्स पर परिचालन बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। खबर है कि कंपनी कि कंपनी के मेहसाणा (गुजरात), ⁠गुरुग्राम, ⁠मानेसर, और ⁠बीदादी में प्रोडक्शन बंद हो गया है। आपको बता दें कि दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी पर भी Microsoft के सर्वर डाउन का असर है।

दिक्कत कहां आई?

माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड में गड़बड़ी हो गई है। इससे दुनियाभर की एयरलाइंस के साथ इसका इस्तेमाल करने वाले सभी कारोबार ठप हो गए हैं। मारुति में भी इसकी वजह से गड़बड़ी हो रही होगी। इस घटना को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। खबर है कि इसकी उच्च स्तर पर जांच चल रही है और अभी तक खामी का पता नहीं लग सका है। 

यह भी पढ़ें- Blue Screen Of Death: दुनियाभर के विंडोज यूजर्स परेशान, बार-बार रिस्टार्ट हो रहे कंप्यूटर