पिछले महीने खूब बिकीं मारुति की गाड़ियां, इन कारों की रही सबसे अधिक डिमांड
ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री पिछले महीने अगस्त 2022 में 22162 इकाइयों से घटकर 12209 इकाई रह गई। वहीं बलेनो सेलेरियो डिजायर इग्निस और स्विफ्ट सहित कॉम्पैक्ट कारों की डिस्पैच एक साल पहले की अवधि में 71557 इकाइयों से बढ़कर 72451 इकाई हो गई। ब्रेज़ा ग्रैंड विटारा जिम्नी अर्टिगा और एक्सएल6 सहित यूटिलिटी वाहनों की पिछले महीने 58746 इकाइयों की बिक्री हुई है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 01 Sep 2023 02:27 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी की देश में सबसे अधिक कारे बिकती हैं। कंपनी पिछले महीने भी सेल्स के मामले में पहले स्थान पर रही है। पिछले महीने मारुति ने 1 लाख 89 हाजर से अधिक गाड़ियों की बिक्री की है। आइये जानते हैं अगस्त 2023 में मारुति ने कितनी बेचीं गाड़ियां।
मारुति सुजुकी अगस्त 2023 सेल्स रिपोर्ट
मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले महीने अगस्त 2023 में 1,89,082 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है। ये संख्या अब तक की सबसे अधिक मंथली सेल्स में सबसे अधिक है।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा कि कुल घरेलू यात्री वाहन की बिक्री 1,56,114 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,34,166 इकाई थी। यानी की मारुति ने इस सेगमेंट में 16 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है।
हैचबैक कारों की घटी डिमांड
मारुति ने अपने बयान में ये भी कहा कि मारुति ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री पिछले महीने अगस्त 2022 में 22,162 इकाइयों से घटकर 12,209 इकाई रह गई।
इन कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की बढ़ी डिमांड
बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट सहित कॉम्पैक्ट कारों की डिस्पैच एक साल पहले की अवधि में 71,557 इकाइयों से बढ़कर 72,451 इकाई हो गई।एसयूवी और एमपीवी कारों की सबसे अधिक रही डिमांड
ब्रेज़ा, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, अर्टिगा और एक्सएल6 सहित यूटिलिटी वाहनों की पिछले महीने 58,746 इकाइयों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल अगस्त में यह 26,932 इकाइयों की थी।