Move to Jagran APP

मारुति सुजुकी लेकर आई Brezza का 'Urbano Edition', कई एडवांस फीचर्स से है लैस

Maruti Suzuki Brezza Urbano Edition मारुति सुजुकी ने Brezza के Urbano एडिशन को पेश किया है। इस SUV को दो वेरिएंट एंट्री-लेवल LXi और मिड-लेवल VXi में पेश किया गया है। मारुति की यह एसयूवी टाटा नेक्सन हुंडई वेन्यू महिंद्रा XUV 3XO और किआ सोनेट जैसी कारों को टक्कर देती है। आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास दिया गया है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 06 Jul 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
दो वेरिएंट में पेश हुई मारुति ब्रेजा अर्बानो एडिशन
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक खास एडिशन को पेश किा है, जिसे अर्बानो एडिशन कहा जा रहा है। मारुती ब्रेजा के Urbano एडिशन में कई तरह के एडवांस फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें कई तरह के एक्सेसरीज पर छूट भी मिलेगी। आइए जानते हैं कि इस कार में क्या कुछ खास दिया गया है।

दो वेरिएंट में पेश हुई मारुति ब्रेजा अर्बानो एडिशन

मारुति ब्रेजा अर्बानो एडिशन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जो एंट्री-लेवल LXi और मिड-लेवल VXi है। ब्रेजा LXi में रियर पार्किंग कैमरा, टचस्क्रीन, स्पीकर, फ्रंट फॉग लैंप किट, फॉग लैंप गार्निश, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, फ्रंट ग्रिल क्रोम गार्निश, बॉडी साइड मोल्डिंग और व्हील आर्च किट जैसे फीचर्स दिए गए है।

वहीं, ब्रेजा VXi वेरिएंट में रियर कैमरा, फ़ॉग लैंप, एक विशेष डैशबोर्ड ट्रिम, बॉडी साइड मोल्डिंग, व्हील आर्च किट, मेटल सिल गार्ड, एक रजिस्ट्रेशन प्लेट फ़्रेम और 3D फ़्लोर मैट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- शाओमी की इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा खास

कैसा दिया गया है ब्रेजा अर्बानो एडिशन में इंजन

ब्रेजा अर्बानो एडिशन में 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp का पावर 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है और ऑप्शन के रूप में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर उपलब्ध है। यही इंजन CNG वेरिएंट में भी दिया गया है, जो 88 bhp का पावर और 121.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

कितनी है कीमत

ब्रेजा अर्बानो एडिशन के Lxi वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूप कीमत 8.34 लाख रुपये है। वहीं, Vxi वेरिएंट की कीमत 9.69 लाख रुपये से 11.09 लाख रुपये तक है। इस गाड़ी पर जुलाई 2024 में 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। मारुति सुज़ुकी की यह एसयूवी टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO और किआ सोनेट जैसी कारों को टक्कर देती है।

यह भी पढ़ें- दुनिया की पहली CNG बाइक 95 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च, फीचर्स और माइलेज दोनों शानदार