Vitara Brezza के CNG वैरिएंट को लांच करने की तैयारी में है कंपनी, सामने आई ये जानकारी
Maruti Suzuki Vitara Brezza मारुति सुजुकी भारत में अपनी पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा के सीएनजी वैरिएंट पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी की इस एसयूवी के सीएनजी वैरिएंट को लेकर हाल ही में जानकारी सामने आई है।
By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Mon, 09 Aug 2021 05:12 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी आने वाले महीनों में अपने सीएनजी कारों के पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। इंडो-जापानी कार निर्माता अपने तीन लोकप्रिय मॉडल, स्विफ्ट, डिजायर और विटारा ब्रेज़ा के सीएनजी वेरिएंट पर काम करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में आगामी मारुति विटारा ब्रेज़ा सीएनजी के स्पेसिफिकेशन को वेब पर लीक किया गया था। लीक हुए दस्तावेज़ के अनुसार, विटारा ब्रेज़ा फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के अलावा 1.4L K15B पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। हालांकि, इसकी पावर और टॉर्क आउटपुट में थोड़ी कमी देखने को मिलेगी।
मारुति विटारा ब्रेज़ा सीएनजी वेरिएंट में 91bhp की अधिकतम पावर और 122Nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता होगी। SUV का पेट्रोल मॉडल 103bhp की पीक पावर और 138Nm का टार्क प्रदान करता है। सीएनजी किट को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाने की संभावना है। मारुति सुजुकी की अन्य सीएनजी कारों की तरह इसमें भी डुअल इंटरडिपेंडेंट ईसीयू और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम होगा। इसके अलावा सीएनजी किट के साथ कार के वजन में फर्क पढ़ जाएगा। वहीं इसके सस्पेंशन सेटअप और ब्रेकिंग सिस्टम में भी बदलाव किया जा सकता है।
कार निर्माता का कहना है कि उनकी "S-CNG कारें को ऑप्टिमम परफॉर्मेंस, सुरक्षा, इंजन ड्यूरिबिलिटी, फीचर्स और बेहतर माइलेज देने के लिए डिज़ाइन किया गया है"। कार निर्माता द्वारा मारुति विटारा ब्रेज़ा सीएनजी एडिशन के लॉन्च डिटेल्स का खुलासा किया जाना फिलहाल बाकी है। इस बीच, कंपनी नई पीढ़ी की मारुति सेलेरियो को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है जो वैगनआर की तरह ही 1.0L पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो 83bhp की पावर देगा। इसके अलावा कार में व्यापक डिजाइन और फीचर अपग्रेड का देखने को मिलेंगे।
नई सेलेरियो के बाद, कार निर्माता दूसरी पीढ़ी की मारुति विटारा ब्रेज़ा लाएगी जो 2022 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। कॉम्पैक्ट एसयूवी को मौजूदा पेट्रोल पावरट्रेन के साथ नए बीएस 6 स्टैंडर्ड के तौर पर तैयार किया जाएगा। इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे 1.5 लीटर के डीजल इंजन के साथ भी पेश कर सकती है। यही डीज़ल इंजन नई XL6 MPV, Ciaz sedan और Ertiga MPV में भी पेश किया जाएगा। इसमें मौजूदा 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के बजाय 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।