Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Maruti Suzuki Jimny 5 door जल्द हो सकती है लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस

Maruti Suzuki Jimny 5 door Maruti Suzuki Jimny 5 door z में आपको कुल 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं। 5-डोर लाइफस्टाइल SUV में 1.5L K15B पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है। (जागरण फाइल फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 26 Apr 2023 01:46 PM (IST)
Hero Image
Maruti Suzuki Jimny 5 door may be launched soon see all details here

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस साल इंडो -जापान वाहन निर्माता कंपनी ने Maruti Suzuki Fronx कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर की ओर से अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च किया है। नेक्सा की पेशकश पांच ट्रिम्स -सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा +, ज़ेटा और अल्फा में आती है। जिसकी कीमत 7.47 लाख रुपये से लेकर 13.14 लाख रुपये (सभी, एक्स-शोरूम) के बीच है। अब वाहन  निर्माता कंपनी का  दूसरा मॉडल 5-डोर Jimny लाइफस्टाइल SUV है। लेकिन मई 2023 में मॉडल की बिक्री शुरू हो जाएगी।

Maruti Suzuki Jimny 5 door कलर ऑप्शन

कंपनी ने इसमें खरीदारों के लिए 7 कलर ऑप्शन भी सिलेक्ट करने का दिया है। इसमें आपको ब्लूश ब्लैक, नेक्सा ब्लू, ग्रेनाइट ग्रे, सिज़लिंग रेड, पर्ल आर्टिक व्हाइट, ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ सिज़लिंग रेड और ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो मिलता है। जबकि इसे टेस्टिंग के दौरान  डुअल-टोन काइनेटिक येलो को ब्लूश ब्लैक रूफ मॉडल के साथ कई बार देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे पर्ल आर्कटिक व्हाइट और सिजलिंग रेड में ब्लश ब्लैक रूफ पेंट स्कीम के साथ डीलरशिप पर देखा गया था।

Maruti Suzuki Jimny 5 door इंजन ऑप्शन 

Maruti Suzuki की 5-डोर लाइफस्टाइल SUV में 1.5L K15B पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 105bbhp की टॉप पावर और 134Nm का टार्क जनरेट करता है। मोटर में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक है और यह दो गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है - एक 5-स्पीड मैनुअल और एक 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक। Maruti Jimny मॉडल लाइनअप में केवल दो ट्रिम्स - Zeta और Alpha मिलता हैं।

Maruti Suzuki Jimny 5 door फीचर्स

अल्फा ट्रिम में 9.0-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कामिस साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, फॉग लैंप्स, एलईडी हेडलैंप्स, हेडलैंप वाशर, ऑटो हेडलैंप्स, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स सहित कई फीचर्स है। इसमें एलॉय व्हीलस । स्टैंडर्ड फीचर किट में 7.0 इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, कलर एमआईडी डिस्प्ले, पावर विंडो, रिवर्सिंग कैमरा, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 6 एयरबैग मिलता है।

Maruti Suzuki Jimny 5 door कीमत 

आपको बता दें, एंट्री लेवल वेरिएंट के लिए इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से शुरु हो सकती है। वहीं इसके फुली- पैक्ड वर्जन के लिए कीमत 13 लाख रुपये तक जा सकती है।