Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Maruti Suzuki Jimny को सस्ते में खरीदने का मौका! Thunder Edition के साथ घट गई कीमत; जानें डिटेल्स

Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में चुपके से Jimny का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। Jimny का थंडर एडिशन स्टैंडर्ड रूप से कई एक्सेसरीज के साथ आता है। इसमें फ्रंट स्किड प्लेट साइड डोर क्लैडिंग डोर वाइजर डोर सिल गार्ड रस्टिक टैन में ग्रिप कवर फ्लोर मैट और एक्सटीरियर पर ग्राफिक्स मिलते हैं।आइए इसकी कीमतों के बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 01 Dec 2023 07:30 PM (IST)
Hero Image
Maruti Suzuki Jimny का Thunder Edition लॉन्च किया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में चुपके से Jimny का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Thunder Edition नाम दिया है और ये Zeta व Alpha दोनों वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। jimny थंडर एडिशन की कीमत 10.74 लाख रुपये से शुरू होकर 14.05 लाख रुपये तक जाती है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

Jimny Thunder Edition में क्या खास? 

Jimny का थंडर एडिशन स्टैंडर्ड रूप से कई एक्सेसरीज के साथ आता है। इसमें फ्रंट स्किड प्लेट, साइड डोर क्लैडिंग, डोर वाइजर, डोर सिल गार्ड, रस्टिक टैन में ग्रिप कवर, फ्लोर मैट और एक्सटीरियर पर ग्राफिक्स मिलते हैं। इसके अलावा jimny के फ्रंट बंपर, ओआरवीएम, साइड फेंडर और हुड पर भी गार्निश है।

यह भी पढ़ें- Kia Sonet Facelift की पहली झलक आई सामने, 14 दिसंबर को होगी पेश; कंपनी ने जारी किया वीडियो

इंजन 

मारुति सुजुकी ने Jimny में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। ये 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, के-सीरीज नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 6,000 आरपीएम पर 103 बीएचपी की अधिकतम पावर और 4,000 आरपीएम पर 134 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

डायमेंशन 

डायमेंशन की बात करें, तो Maruti Suzuki Jimny की लंबाई 3,985 मिमी, चौड़ाई 1,645 मिमी और ऊंचाई 1,720 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,590 मिमी है। वाहन के इस संस्करण का मुख्य आकर्षण यह है कि यह लंबे व्हीलबेस के कारण अपने 3 दरवाजों वाले ट्विन की तुलना में अधिक केबिन स्पेस प्रदान करती है।

सेफ्टी फीचर्स 

सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो मारुति जिम्नी 6 एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, ब्रेक असिस्ट फंक्शन और इंजन इम्मोबिलाइजर से लैस है।

इसका टॉप-एंड अल्फा वेरिएंट एक पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, लेदर्ड स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, हेडलैंप वॉशर, फॉग लैंप, गहरे हरे रंग की ग्लास विंडो, बॉडी कलर डोर हैंडल, अलॉय व्हील और इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम भी आते हैं।

यह भी पढ़ें- TVS मोटर कंपनी की सेल में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ी मांग