Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Maruti की लग्‍जरी एमपीवी Invicto पर मिल रहा हजारों रुपये बचाने का मौका, दशहरे तक मिल रहा ऑफर

देश की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन कारों को बाजार में ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी लग्‍जरी एमपीवी Maruti Invicto पर बेहतरीन ऑफर्स दे रही है। किस तरह के ऑफर्स इस एमपीवी (Discount on Maruti Invicto) पर मिल रहे हैं और कब तक इनका फायदा उठाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 23 Sep 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
Maruti Invicto पर कितनी हो सकती है बचत। जानें डिटेल।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Maruti Suzuki की ओर से भारतीय बाजार में सबसे महंगी गाड़ी के तौर पर Maruti Invicto को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस गाड़ी पर पहली बार डिस्‍काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। लग्‍जरी एमपीवी को खरीदने पर कितनी बचत की जा सकती है। कब तक ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Maruti Invicto पर Discount Offers

मारुति की ओर से इनविक्‍टो एमपीवी पर पहली बार Discount Offers दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से इस गाड़ी पर 12 अक्‍टूबर को दशहरे तक इन ऑफर्स को दिया जा रहा है। ऑफर्स के कारण इस गाड़ी को खरीदने पर हजारों रुपये की बचत की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- Maruti WagonR Waltz Limited Edition हुई लॉन्च, नए फीचर्स समेत मिले कॉस्मेटिक बदलाव

क्‍या है ऑफर

नेक्‍सा डीलरशिप के जरिए ऑफर की जाने वाली इस लग्‍जरी एमपीवी को खरीदने पर 30 हजार रुपये तक का कैश डिस्‍काउंट और 25 हजार रुपये तक का एक्‍सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। हालांकि एक्‍सचेंज का फायदा तभी मिल सकता है जब कंपनी की Ertiga, XL6 और Tour M की जगह इनविक्‍टो को खरीदा जाएगा।

Maruti invicto features

Maruti Invicto में एलईडी ऑटोमैटिक हैडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, शॉर्क फिन एंटीना, रियर वाइपर और वॉशर, ब्‍लैक के साथ शैंपेन गोल्‍ड इंटीरियर्स, रूफ एंबिएंट लाइट्स, पावर्ड टेलगेट, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, पावर एडजस्‍टेबल और मेमोरी फंक्‍शन के साथ ड्राइवर सीट, रियर एसी, एयर फिल्‍टर, क्रूज कंट्रोल, की-लैस एंट्री, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, यूएसबी और ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, सात इंच एमआईडी, एस कनेक्‍ट, आठ एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, ईपीबी, एबीएस, ईबीडी, एसओएस बटन, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड सीट एंकरेज, रियर डिफॉगर, फ्रंट और रियर डिस्‍क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Maruti invicto engine

कंपनी की ओर से इसमें दो लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 112 किलोवाट की पावर और 188 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें टू व्‍हील ड्राइव ई-सीवीटी ट्रांसमिशन दिया जाता है। जिसके साथ 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स मिलते हैं। इसके साथ ही एमपीवी में हाइब्रिड तकनीक को भी दिया जाता है। जिसमें 168 सेल की बैटरी मिलती है। जिससे इसकी कुल पावर 137 किलोवाट की हो जाती है।

Maruti invicto price

मारुति की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इनविक्‍टो की एक्‍स शोरूम कीमत 25.21 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 28.92 लाख रुपये है। इसे सात और आठ सीटों के विकल्‍प के साथ बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है।

यह भी पढ़ें- मेड इन इंडिया Maruti Swift अब अफ्रीकी बाजार में भी होगी लॉन्‍च, मिल सकता है CVT ट्रांसमिशन