Move to Jagran APP

660cc इंजन के साथ आ सकती है मारुति नई ऑल्टो, जानिये कब होगी लॉन्च

मारुति सुजुकी अपनी नई ऑल्टो पर काम कर रही है, जिसमें 660cc इंजन लगा हो सकता है और एक लीटर में यह कार 30 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है

By Bani KalraEdited By: Updated: Thu, 10 Aug 2017 09:02 AM (IST)
Hero Image
660cc इंजन के साथ आ सकती है मारुति नई ऑल्टो, जानिये कब होगी लॉन्च

नई दिल्ली (जेएनएन)। एंट्री लेवल कार सेगमेंट में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। भारत में ऑल्टो 800 और ऑल्टो K10 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध हैं। बिजनेस वर्ल्ड पर छपी खबरे के मुताबिक कंपनी अब आल न्यू ऑल्टो पर काम कर रही है जोकि 660 CC इंजन से लैस होगी, यह इंजन एकदम नया होगा और साथ ही बीएस-VI एमिशन नॉर्म्स पर भी खरा उतरेगा। वहीं बात अगर माइलेज की करें तो यह कार एक लीटर में 30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे 2019 के अंत तक लॉन्च कर सकती है 

हांलाकि मारुति सुजुकी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। क्योकिं कोई भी कार निर्माता कंपनी अपने नए मॉडल से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी किसी को नहीं देते। आल न्यू ऑल्टो का कोड नेम Y1K है और इसकी R&D रोहतक, हरयाणा के सुजुकी सेंटर में चल रही है।

पुरानी ऑल्टो से कितनी अलग
नई ऑल्टो के बारे में फिलहाल यही जानकारी मिल पाई है कि इसमें 660cc का इंजन लगा होगा। लेकिन इसके लुक्स, डिजायन फीचर्स और कीमत के बारे में फिलहाल अपडेट नहीं मिला है। जानकारों की मानें तो नई ऑल्टो कम बजट में आ सकती है अगर ऐसा हुआ तो यह कार मौजूदा ऑल्टो 800 से कम कीमत वाली होगी। भारत में ऑल्टो 800 जिसकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपये से शुरू होती है, और आज की तारीख में सबसे ज्यादा बिकती है इसमें ऑल्टो K10 भी शामिल है।

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी अगले 5 सालों में 15 नए मॉडल्स लेकर आ रही है और कंपनी का लक्ष्य 2020 तक 2 मिलियन यूनिट्स साल में करने का होगा। न्यू ऑल्टो से पहले कंपनी नई स्विफ्ट को भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।