Maruti Suzuki : नवंबर में मारुति का रहा जलवा, घरेलू ब्रिकी में हुई 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी
मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। इसका साफ असर हम नवंबर के सेल्स रिपोर्ट में देख सकते हैं। आपको बता दे अलग -अलग कंपनियों की ब्रिकी में उछाल आया है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 02 Dec 2022 08:56 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दे अलग -अलग कंपनियों की ब्रिकी में काफी उछाल आया है। देश में सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने नवंबर सेल्स के आंकड़े पेश जारी कर दिए है। नवंबर के महीने में कंपनी को ऑटो सेल्स में 14 फीसदी की बढ़ोतरी की देखने को मिली है।
घरेलू बिक्री में हुई 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी
कंपनी ने पिछले महीने 1,59,044 यूनिट्स की सेल की है। जबकि इसकी तुलना पिछले साल के इसी अवधि से करें तो कंपनी ने नवंबर 2021 में 1,39,184 यूनिट्स की सेल की थी। पिछले महीने, कंपनी की घरेलू बिक्री नवंबर 2021 में 1,17,791 यूनिट्स की सेल की है। ब्रिकी की तुलना में इसमें कुल 18 प्रतिशत बढ़कर 1,39,306 यूनिट्स हो गई है।
अलग -अलग कारों की ब्रिकी में हुआ इजाफा
ऑल्टो और एस -प्रेसो सहित मिनी गाड़ियों की ब्रिकी पिछले साल इसी महीने में 17,473 की तुलना में बढ़कर 18,251 यूनिट्स हो गई है।कॉम्पैक्ट सेगमेंट में हुई बढ़ोतरी
इसी तरह से बता दे स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल सहित कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री नवंबर 2021 में 57,019 यूनिट्स की हुई थी जिसकी तुलना में इस साल ब्रिकी 72,844 यूनिट्स हो गई है।