28km का माइलेज देने वाली इस किफायती Sedan पर Maruti दे रही तगड़ा डिस्काउंट
Maruti Suzuki अपनी इस किफायती Sedan पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है जिसके बाद ग्राहकों को काफी फायदा हो रहा है।
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Tue, 31 Dec 2019 01:06 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki ciaz भारतीय बाजार में उपलब्ध किफायती और स्टाइलिश सेडान में से एक है। वहीं जब सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सेडान की बात होती है तो उसमें मारुति सुजुकी सियाज के नाम सबसे पहले आता है। यह बात किसी से भी छिपी नहीं है मारुति सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं, लेकिन इस स्टाइलिश लुक वाली सेडान के ज्यादा माइलेज से सभी को हैरानी भी होती है। आज हम आपको ciaz के बारे में बता रहे हैं कि इसमें कैसे फीचर्स और स्पेशिफिकेशन दिए गए हैं। यहां हम आपको इसके अलावा इस कार पर मिलने वाली आकर्षक ऑफर के बारे में भी बता रहे हैं।
इंजन और पावरइंजन और पावर के मामले में Maruti Suzuki Ciaz में पहला 1462cc का इंजन दिया गया है जो कि 6 हजार Rpm पर 77 Kw की पावर और 4400 Rpm पर 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन (MT) 21.56 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है और (AT) में 20.28 का माइलेज देता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में आता है। इस सेडान में दूसरा 1498 का इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 77 Kw की पावर और 1500-2500 Rpm पर 225 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो यह इंजन 26.82 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इस सेडान में तीसरा 1248cc का इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 66 Kw की पावर और 1750 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो यह इंजन 28.09 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Maruti Suzuki Ciaz के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
कीमत की बात की जाए तो मारुति सुजुकी सियाज की शुरुआती कीमत 8,19,689 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है। ऑफर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Ciaz की खरीद पर 1.12 लाख रुपये तक का आकर्षक ऑफर मिल रहा है।यह भी पढ़ें: मात्र 5.82 लाख रुपये में मिल रही 28Km का माइलेज वाली ये किफायती Sedan, फैमिली के लिए ऐसे है बेस्ट
यह भी पढ़ें: बंद होने जा रही है Maruti Suzuki की ये लोकप्रिय कार, जानें क्या है वजह