Move to Jagran APP

ऑटो सेक्टर में मची खलबली, Maruti Suzuki के कारखानों में 18.1% कम बनी कारें

Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने मई 2019 में अपनी कारों के उत्पादन को 18 फीसद से भी ज्यादा घटा दिया है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Thu, 13 Jun 2019 07:02 AM (IST)
Hero Image
ऑटो सेक्टर में मची खलबली, Maruti Suzuki के कारखानों में 18.1% कम बनी कारें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने मई 2019 में अपनी कारों के उत्पादन (प्रोडक्शन) को 18 फीसद से भी ज्यादा घटा दिया है। भारत की दिग्गज कार निर्माता की तरफ से यह लगातार चौथी बार है, जब कंपनी ने अपनी वाहनों के प्रोडक्शन को घटाया है। Maruti Suzuki ने मई 2018 में कुल 1,84,612 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था। मई 2018 के मुकाबले कंपनी के उत्पादन में 18.1 फीसद की गिरावट आई है, जहां कंपनी ने मई 2019 में केवल 1,51,188 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है। इन यूनिट्स में Maruti Suzuki की Super Carry LCV भी शामिल है। Super Carry को छोड़ कर Maruti Suzuki ने सभी सेगमेंट्स की प्रोडक्शन को घटा दिया है। इनमें पिछले महीने ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट और छोटी कारें भी शामिल हैं।

Maruti Suzuki ने अपनी पैसेंजर वाहनों के प्रोडक्शन में 18.88 फीसद की कमी की है। खास बात यह है कि इन वाहनों में Alto, Swift और Dzire जैसे बेस्ट सेलिंग कारें भी शामिल हैं। Maruti Suzuki ने मई 2018 में कुल 1,82,571 पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन किया था। जबकि, मई 2019 में कंपनी ने केवल 1,48,095 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है। Maruti Suzuki ने मई 2019 में अपनी मिनी सेगमेंट में 42.29 फीसद की कटौती करते हुए केवल 23,874 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है। जबकि, मई 2018 में कंपनी ने 41,373 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था।

Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

बात करें कॉम्पैक्ट सेगमेंट कार्स की तो कंपनी ने मई 2019 में 9.54 फीसद की कटौती करते हुए 84,705 यूनिट्स का प्रोक्शन किया है। जबकि, मई 2018 में कंपनी ने 93,641 कॉम्पैक्ट कारों का प्रोडक्शन किया था। वहीं, Maruti Suzuki ने यूटिलिटी वाहनों में 3.21 फीसद की कटौती करते हुए मई 2019 में 24,748 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है। मई 2019 में 25,571 यूटिलिटी वाहनों का प्रोक्शन हुआ था। इतना ही नहीं कंपनी ने वैन्स की प्रोडक्शन में पिछले साल के मुकाबले 34.99 फीसद की है। मई 2018 में 16,819 यूनिट्स के मुकाबले मई 2019 में कंपनी ने 10,934 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है।

Maruti Suzuki ने अप्रैल 2019 में अपना 10 प्रोडक्शन घटाया था। वहीं, मार्च 2019 में कंपनी ने 20.9 फीसद प्रोडक्शन कम किया था। जबकि, फरवरी 2019 में कंपनी के प्रोडक्शन में 8 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।

Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम    

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप