Maruti Suzuki की इन गाड़ियों पर मिल रहा है Rs 70,000 तक का डिस्काउंट
मारुति के प्रीमियम डीलरशिप चेन Nexa में Baleno Ciaz Ignis और S-Cross मॉडल्स की बिक्री की जाती है जो इस महीने डिस्काउंट के साथ मिल सकते हैं
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Thu, 04 Jul 2019 09:23 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में कार की बिक्री 18 साल में सबसे कम होने के कारण कार निर्माताओं ने खरीदारों को छूट और लाभ प्रदान करने के लिए देश भर में डीलरशिप अधिकृत किए हैं। मारुति के प्रीमियम डीलरशिप चेन Nexa में Baleno, Ciaz, Ignis और S-Cross मॉडल्स की बिक्री की जाती है, जो इस महीने डिस्काउंट के साथ मिल सकते हैं। तो आइए जानते हैं, Maruti Suzuki का प्रीमियम Nexa डीलरशिप किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट दे रही है।
Maruti Suzuki S-cross डिस्काउंट - 70,000 रुपये तक
Hyundai Creta को टक्कर देने वाली Maruti की S-Cross कंपनी की सबसे फ्लैगशिप कार है। S-Cross में 90hp वाला 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस वक्त इस कार के सभी वेरिएंट्स पर 70,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बॉनस और 10,000 रुपये का एक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। डीलर्स इस वक्त अपने यहां मौजूद S-Cross का स्टॉक क्लियर करने कर रहे हैं, क्योंकि इसे जल्द अपडेट किया जा सकता है। Maruti इस एसयूवी में 1.5 लीटर का डीजल और पेट्रोल इंजन अपडेट कर सकती है।
Maruti Suzuki Ciaz
डिस्काउंट - 65,000 रुपये तक
Maruti Ciaz कंपनी की दूसरी नंबर की सेडान कार है। कंपनी ने इसमें 95hp वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया है जो नए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इसमें 105 hp वाला 1.5 लीटर पेट्रोल यूनिट के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। सिजाय के बेस और मिड वेरिएंट्स (Sigma, Delta, Zeta) पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, टॉप Alpha ट्रिम्स पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें भी कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बॉनस और 10,000 रुपये का एक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।Maruti Suzuki Ignis
डिस्काउंट - 55,000 रुपये तकIgnis कंपनी की ऐसी कार है जिसकी सबसे कम बिक्री होती है। इसमें 83 hp वाला 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। इस महीने नेक्सा डीलरशिप्स पर Ignis के सभी वेरिएंट्स पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सबसे बड़ी बात Ignis के 1.2 लीटर इंजन को BS-VI के अनुरूप किया जाना है, जबकि कंपनी के दूसरे मॉडल्स Swift, Dzire, Baleno और Wagon R पहले से ही BS-VI से अपडेट हो चुके हैं।
Maruti Suzuki Baleno डिस्काउंट - 45,000 रुपये तक
Hyundai i20 और Honda Jazz को कड़ी टक्कर देने वाली Maruti की Baleno दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ मौजूद है। 75hp वाला 1.3 लीटर डीजल यूनिट स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। बाकी दे दो पेट्रोल वर्जन में पहला 83hp वाला 1.2 लीटर K12B मोटर और दूसरा नया 90 hp वाला 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन मौजूद है। दोनों ही इंजन BS6 मानकों से लैस हैं और ये स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। हालांकि, पुराना K12B इंजन CVT के साथ भी आता है। वहीं, नए K12C इंजन में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी मिलती है। नेक्सा डीलर्स में Baleno पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसमें एक्सचेंज बॉनस और एक 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा बता दें, BS4 मॉडल पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।नोट: डिस्काउंट शहर से शहर में भिन्न हैं। कृपया सटी छूट के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें। जरूरी नहीं है हमारे द्वारा बताया जा रहा डिस्काउंट ही सटीक रहे, हो सकता है आपको इससे ज्यादा या कम डिस्काउंट भी मिल जाए।