Move to Jagran APP

10 लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं ये CNG कारें, Maruti से लेकर Tata तक शामिल

car under 10 lakh अगर आप मारुति की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं 10 लाख के अंदर आने वाली मारुति से लेकर टाटा की कारों के बारे में (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 03 Jun 2023 11:36 AM (IST)
Hero Image
10 लाख रुपये से कम कीमत में आती है ये CNG कारें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में सीएनजी कारों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। वहीं पेट्रोल कार के मुकाबले इन कारों को चलाने में खर्च कम आता है। अगर आप भी अपने लिए एक नई सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। भारत में 26.5 किमी/किग्रा+ माइलेज वाली पांच सस्ती सीएनजी कारें मौजूद है।  जिसकी कीमत 10 लाख रुपये की है।

Maruti Suzuki S-Presso CNG

भारतीय बाजार में ये कार दो वेरिएंट में आती है। LXi और VXi इसकी कीमत 5.91 लाख रुपये और 6.11 रुपये, एक्स-शोरूम, भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती CNG कारों में से एक है। 998cc इंजन द्वारा ये कार संचालित है। सीएनजी कार में ये 55.2 hp और 82.1 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

Maruti Suzuki WagonR S-CNG

भारत में सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है, वैगनार की सीएनजी दो वेरिएंट - एलएक्सआई और वीएक्सआई में आती है, इस कार की एक्स -शोरूम कीमत 6.45 लाख रुपये और 6.90 लाख रुपये है। ये 1.0 लीटर K-सीरीज इंजन द्वारा संचालित होती है। जो 55.2 hp और 82.1 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। ये कार 34.05 किमी/किग्रा  का माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Celerio CNG

सेलेरियो का सीएनजी वर्जन अब केवल वीएक्सआई वेरिएंट में आती है। जिसकी एक्स-शोरुम कीमत 6.74 लाख रुपये है।ये 1.0-लीटर 3-सिलेंडर इंजन  के साथ आती है। इसे 5 स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है।

Maruti Suzuki Alto K10 CNG

Alto K10 CNG, जो S-Presso के साथ 5-स्पीड मैनुअल के समान 998cc इंजन के साथ आती है, ये एक ही सीएनजी वेरिएंट में आती है। ये सीएनजी मोड के समान 55.2 एचपी की पावर और 82.1 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करती है। लेकिन इस कार के हल्के वजन के कारण 33.85 किमी/किग्रा की माइलेज देती है। इस कार की एक्स -शोरूम की कीमत 5.96 लाख रुपये है।

Tata Tiago iCNG

इस कार में 1.2 लीटर के 3 सिलेंडर इंजन मिलता है जो सीएनजी मोड में  71 hp और 95 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये कार  26.49 किमी/किग्रा की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है।