Auto Expo 2023: इन 3 गाड़ियों के साथ ऑटो एक्सपो में Maruti Suzuki की होगी शानदार एंट्री, ईवी भी शामिल
Auto Expo 2023 इवेंट में प्रदर्शित होने वाली आने वाली एसयूवी में से एक जिम्नी एसयूवी का पांच-डोर वाला वेरिएंट होगा। यह सबसे चर्चित मॉडलों में से एक होगा। इसके अलावा मारुति 2 अन्य एसयूवी गाड़ियों को शो करने के लिए तैयार है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Wed, 04 Jan 2023 10:23 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Auto Expo 2023: इस साल ऑटो एक्सपो में मारुति अपने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को दिखाने वाली है। यह मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। लोगों को मारुति की अपकमिंग ईवी को लेकर काफी उम्मीदें भी हैं। इसके अलावा, मारुति 2 अन्य एसयूवी कार को पेश कर सकती है। आइये जानते हैं मारुति की 3 अपकमिंग एसयूवी कारों के बारे में।
jimny 5 door
इवेंट में प्रदर्शित होने वाली आने वाली एसयूवी में से एक जिम्नी एसयूवी का पांच-डोर वाली वेरिएंट होगी। जो देश में सबसे प्रत्याशित मॉडलों में से एक है। इससे पहले मारुति ने 2020 ऑटो एक्सपो में एसयूवी की 3 डोर वाली वेरिएंट का प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं एक्सपो में कुल 16 वाहनों को प्रदर्शित करेगी, जिसमें ग्रैंड, विटारा, एक्सएल6, सियाज, अर्टिगा, ब्रेजा, बलेनो और स्विफ्ट समेत जैसे मौजूदा मॉडल भी होगें।YTB cross Over
Maruti YTB SUV Coupe: मारुति सुजुकी इन दिनों अपनी एक नई कूपे SUV पर काम करना शुरू कर चुकी है। इसे YTB कोडनेम दिया गया है। कहा जा रहा है कि यह मौजूदा स्विफ्ट का अपडेटेड मॉडल होगा, जिसकी टेस्टिंग भी शुरू की जा चुकी है। उम्मीद है कि जनवरी, 2023 ऑटो एक्सपो में मारुति वाईटीबी कूपे एसयूवी को पेश किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बता दें कि मारुति इन दिनों नई जनरेशन ऑल्टो और ग्रैंड विटारा SUV को भी आने वाले दो महीनों में लॉन्च कर सकती है।