मारुति सुजुकी की गाड़ियों को खूब पसंद कर रहे लोग, अक्टूबर में 1,67,520 यूनिट्स बिकीं
कंपनी के बयान के अनुसार ब्रेजा अर्टिगा एस-क्रॉस और एक्सएल6 जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 30971 इकाई रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 27081 इकाई थी। ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी सेगमेंट की कारों की बिक्री बढ़कर 24936 इकाई हो गई।
By Atul YadavEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 01:47 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पिछले महीने अक्टूबर 2022 में मारुति की गाड़ियों को ढ़ेर सारा प्यार मिला है, जहां मारुति सुजुकी इंडिया लीमिटेड (MSIL) के अनुसार 1,67,520 यूनिट्स गाड़ियों की सेल हुई। सालाना आधार में बिक्री मामलों में ब्रांड ने 21 फीसद की ग्रोथ हासिल की है।
घरेलू यात्री वाहन
अक्टूबर में कुल घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 1,47,072 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,17,013 इकाई थी। इसका मतलब यह है कि कंपनी ने सालाना 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अक्टूबर 2021 में 21,831 इकाइयों के मुकाबले ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी सेगमेंट की कारों की बिक्री बढ़कर 24,936 इकाई हो गई।बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 73,685 यूनिट्स हो गई, जबकि एक साल पहले महीने में यह 48,690 इकाई थी। कंपनी के बयान के अनुसार, ब्रेजा, अर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 30,971 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 27,081 इकाई थी।
कॉमर्शियल व्हीकल सेल
पिछले महीने अक्टूबर 2021 में 10,320 इकाइयों के मुकाबले ईको की बिक्री 8,861 इकाई थी, जबकि इसी अवधि के दौरान 3,797 इकाइयों के मुकाबले लाइट कॉमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की बिक्री 2,913 इकाई थी।एक्सपोर्ट सेल्स रिपोर्ट
MSIL ने पिछले महीने अक्टूबर में 20,448 यूनिट्स व्हीकल की बिक्री की, जो साल 2021 में 21,322 यूनिट्स थी। इसका मलतब यह है कि कंपनी का निर्यात पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम रहा।