Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Swift Accessories Price List: मारुति की नई Swift के लिए कंपनी ने ऑफर किए दो पैकेज, देनी होगी कितनी कीमत, जानें डिटेल

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से नौ मई 2024 को New Swift 2024 को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी ने इस बेहतरीन हैचबैक कार के लिए दो Accessories पैक भी ऑफर किए हैं। Maruti Swift के दोनों Accessories पैक को किस कीमत पर कंपनी की ओर से ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 13 May 2024 12:29 PM (IST)
Hero Image
Maruti New Swift 2024 के लिए दो Accessories Pack ऑफर कर रही है।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता की ओर से हाल में ही New Swift 2024 को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से इस कार के लिए खास एक्‍सेसरीज पैक को भी ऑफर किया जा रहा है। मारुति अपनी हैचबैक कार के लिए कितनी तरह के एक्‍सेसरीज पैक ऑफर कर रही है। इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

New Swift 2024 के लिए मिल रहे ये एक्‍सेसरीज पैक

मारुति की ओर से New Swift 24 के लिए दो एक्‍सेसरीज पैक को ऑफर किया रहा है। कंपनी की ओर से Thrill Chaser और Racing Roadster नाम से इन दोनों Accessories पैकेज को ऑफर किया जा रहा है। इन एक्‍सेसरीज पैक में सिर्फ कॉस्‍मैटिक बदलाव ही किए गए हैं।

क्‍या होगा शामिल

स्विफ्ट के लिए ऑफर किए गए दोनों ही एक्‍सेसरीज पैक में खास की-कवर, एक्‍सटीरियर में बोनट, रूफ, साइड प्रोफाइल, मिरर और बंपर पर खास स्‍टीकर्स को ऑफर किया जा रहा है। वहीं इंटीरियर में सीट, डोर पैनल, डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर भी एक्‍सेसरीज को दिया जा रहा है। इन दोनों पैक को कंपनी डीलरशिप स्‍तर पर ऑफर कर रही है, लेकिन इनको कंपनी की एक्‍सेसरीज वेबसाइट पर ऑर्डर भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- CNG इंजन के साथ आ सकती है Maruti New Swift 2024, जानें कितना मिलेगा एवरेज

किन लोगों के लिए होगा फायदेमंद

अक्‍सर लोग अपनी कार को खरीदने के बाद उसे ज्‍यादा बेहतर लुक्‍स के लिए आफ्टर मार्केट एक्‍सेसरीज लगवाते हैं। कई जगहों पर खराब क्‍वालिटी की एक्‍सेसरीज को भी लगाया जाता है, जिससे गाड़ी को लंबे समय में नुकसान होता है। ऐसे ही लोग कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली इन एक्‍सेसरीज को लगवाकर अपनी कार को सामान्‍य के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर बना सकते हैं।

Swift Accessories Price List

मारुति की ओर से दोनों एक्‍सेसरीज पैक को 30 हजार रुपये की कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। हालांकि यह ग्राहक पर निर्भर करता है कि वह कितनी एक्‍सेसरीज को अपनी कार में लगवाना चाहते हैं। 30 हजार रुपये की कीमत पर कंपनी Thrill Chaser एक्‍सेसरीज पैक को दे रही है, जबकि Racing Roadster पैकेज के लिए 40 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- मारुति Swift 2024 को मिल रहा ग्राहकों का प्‍यार, सिर्फ 10 दिन में मिली 10 हजार से ज्‍यादा बुकिंग, जानें कैसी हैं खूबियां