Maruti Swift CNG 12 September को हो सकती है लॉन्च, पेट्रोल के मुकाबले होगी 70-90 हजार रुपये तक महंगी
भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki जल्द ही अपनी हैचबैक Swift को सीएनजी अवतार में लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इसे सितंबर महीने में ही लॉन्च किया जा सकता है। Maruti Swift CNG को किस तारीख तक लाया जा सकता है। पेट्रोल के मुकाबले कीमत में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मारुति की ओर से मई 2024 में ही नई जेनरेशन Maruti Swift को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही इसके सीएनजी वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है। Maruti Swift CNG को कब तक लॉन्च किया जाएगा। पेट्रोल के मुकाबले इसकी कीमत कितनी हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च होगी Maruti Swift CNG
मारुति की ओर से हैचबैक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली नई जेनरेशन Swift को CNG के साथ लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन से पहले मारुति दे रही Ignis से Ciaz पर बचत का मौका, Jimny पर भी मिल रहा लाखों का डिस्काउंट
कितना दमदार इंजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से Maruti Swift CNG में नया जेड सीरीज इंजन ही दिया जाएगा। इस तीन सिलेंडर इंजन की क्षमता 1.2 लीटर की होगी। इस इंजन से सीएनजी मोड में 69 पीएस की पावर और 97 न्यूटन मीटर के करीब का टॉर्क मिल सकता है।