Move to Jagran APP

Rs 5 लाख से कम कीमत में आ रही हैं ये 5 दमदार कारें, मिलेगा शानदार माइलेज

Maruti Suzuki Hyundai और Bajaj की तीन बजट कारों में लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 24 Apr 2019 09:16 AM (IST)
Rs 5 लाख से कम कीमत में आ रही हैं ये 5 दमदार कारें, मिलेगा शानदार माइलेज
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki, Hyundai और Bajaj Auto की तीन ऐसी कारों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है। इन सभी कारें लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। इन कारों में दमदार इंजन के साथ बेहतर माइलेज भी मिलता है। इन कारों में Hyundai Santro, Maruti Suzuki Alto K10, Maruti Suzuki Swift और 2019 Maruti Suzuki Wagon R के साथ भारत की सबसे छोटी कार Bajaj Qute भी शामिल हैं। तो जानते हैं इन कारों के फीचर्स और कीमत के बारे में। ताकी आप अपनी पसंद की कार को खुद चुन सकें। डालते हैं एक नजर,

Hyundai Santro

  • परफॉर्मेंस- नई Hyundai Santro को पावर देने के लिए इसमें 4-सिलेंडर, 1.1-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68 bhp का मैक्सिमम पावर और 99 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, पहली बार इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
  • डायमेंशन- नई Hyundai Santro की लंबाई 3610 मिलीमीटर और चौड़ाई 1645 मिलीमीटर है। इस कार की ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है, जिसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर।

  • सेफ्टी- नई Hyundai Santro में यूजर्स को ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। यहां ध्यान देना जरूरी है कि लोवर वेरिएंट में केवल साइड एयरबेग लगा है।
  • कीमत- नई Hyundai Santro की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3,90,493 रुपये है। वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 5,65,493 रुपये है।
Maruti Suzuki Alto K10

  • फीचर्स- 2019 Maruti Suzuki Alto K10 में पावर के लिए 1.0 लीटर का K-Series इंजन दिया गया है। इसका इंजन 68 PS की मैक्सिमम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। कंपनी के मुताबिक दोनों ही मॉडल में 24.07 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
  • सेफ्टी फीचर्स- नई Alto K10 में ABS के साथ EBD, ड्राइवर-साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड-एलर्ट सिस्टम के साथ ड्राइव और को-ड्राइवर सीट-बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

  • कीमत- नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अब Alto K10 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.66-4.45 लाख रुपये हो गई है
Maruti Suzuki Swift

  • परफॉर्मेंस- Maruti Suzuki Swift में पावर देने के लिए 1197 सीसी, 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 61 किलोवॉट का मैक्सिमम पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है।
  • माइलेज- कंपनी के मुताबिक Swift का पेट्रोल वेरिएंट 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, डीजल वेरिएंट 28.4 kmph का माइलेज देता है।

  • सेफ्टी फीचर्स- इसके फ्रंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स दिए गए हैं। यह कार EBD के साथ ABS फीचर से लैस। इसके अलावा इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर्स औऱ आईसोफिक्स के साथ चाइल्ड रिस्ट्रेनिंग फीचर दिया गया है।
  • कीमत- Maruti Suzuki Swift की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है।
2019 Maruti Suzuki Wagon R

  • परफॉर्मेंस- 2019 Maruti Suzuki Wagon R दो इंजन में उपलब्ध है। 1.0 लीटर का K-सीरीज इंजन है 67 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। वहीं, 1.2 लीटर का K12B इंजन 82 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) का भी विकल्प ग्राहकों को मिलता है।
  • डायमेंशन- 2019 Wagon R की लंबाई 3655 मिलीमीटर है। वहीं, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2435 मिलीमीटर है।

  • सेफ्टी- नई Wagon R के सभी वेरिएंट्स में EBD के साथ ABS, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर के साथ ड्राइवर साइड एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि यात्री की तरफ दिया गया एयरबैग स्टैंडर्ड नहीं है।
  • कीमत- 2019 Wagon R की शुरुआती कीमत 4.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.8 लाख रुपये तक जाती है।
Bajaj Qute

  • परफॉर्मेंस- Bajaj Qute में पावर के लिए 216 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, ट्विन स्पार्क इंजन दिया गया है। यह मोनो-फ्यूल वर्जन में उपलब्ध है। यानी ग्राहक इसे या तो पेट्रोल या CNG किसी एक तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका पेट्रोल वेरिएंट 5500 आरपीएम पर 13 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 18.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, CNG वेरिएंट 10 bhp की मैक्सिमम पावर और 16 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

  • कीमत- Bajaj Auto ने अपनी पहली क्वाड्रिसाइकिल (quadricycle) की शुरुआती महाराष्ट्र एक्स-शोरूम कीमत 2.48 लाख रुपये रखी है। वहीं, इसके CNG वेरिएट्स की कीमत 2.78 लाख रुपये है।
  • माइलेज और टॉप स्पीड- Bajaj Qute एक लीटर में 35 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम