Move to Jagran APP

Maruti इस साल लॉन्च करेगी ये 3 जबरदस्त कारें, एक इस महीनें के अंत में होगी लॉन्च; जानें खासियत

मारुति इस साल तीन नई कारों को लॉन्च करने जा रही है। जिसमें नई पीढ़ी की विटारा ब्रेज़ा ऑल्टो और एक नई मिड साइज़ SUV शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नई ब्रेज़ा जून में आएगी और नई ऑल्टो और मिड-साइज़ एसयूवी 2022 के त्योहारी सीज़न के करीब रिलीज़ होगी।

By Atul YadavEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2022 07:38 AM (IST)
Hero Image
इस साल लॉन्च होने वाली हैं मारुति की ये कारें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी इस साल अपनी 3 गाड़ियों को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसमें से एक गाड़ी इसी महीने लॉन्च हो जाएगी, कंपनी इस समय अपनी गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कंपनी ब्रेजा एसयूवी के माध्यम से एसयूवी सेगमेंट में अपनी सेल्स को और भी मजबूत करना चाहती है। कंपनी अपनी ऑल न्यू एसयूवी पर काम करने की भी योजना बना रही है। आइये जानते हैं इस साल लॉन्च होने वाली कारों की सूची।

Maruti Brezza 2022

मारुति इन दिनों अपनी नई 2022 ब्रेजा (Brezza) कार की लॉन्चिंग की तैयारियों में लगी हुई है। इसे कई बाहरी और आंतरिक फीचर्स अपडेट्स के साथ लाया जा रहा है, जिससे यह अपने पुराने मॉडल से बिल्कुल अलग और किसी नई कार की तरह दिखती है। खास बात है कि फीचर्स के साथ-साथ इसके नाम को भी अपडेट किया गया है। अब यह केवल ब्रेजा नाम से पेश की जाएगी, जबकि पुराना मॉडल विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) नाम से जाना जाता है। वहीं, इसकी लॉन्चिंग डेट 30 जून तय की गई है। तो चलिए जानते हैं नई ब्रेजा में आपको क्या नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Maruti Suzuki Mid Size SUV इंडो-जापानी ऑटोमेकर एक नए मिड-साइज़ एसयूवी पर काम कर रहा है जिसे टोयोटा के साथ मिलकर डेवलप किया जाएगा। इस मॉडल के 2022 के त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च होने की सूचना है। दिलचस्प बात यह है कि नई मारुति एसयूवी अपने प्लेटफॉर्म (टोयोटा की टीएनजीए-बी), डिजाइन तत्वों, सुविधाओं और इंजनों को आगामी टोयोटा मिड-साइज एसयूवी के साथ साझा करेगी। हालांकि, दोनों मॉडल कार निर्माता के संबंधित डीलरशिप के माध्यम से अलग और खुदरा दिखेंगे।

Maruti Suzuki Alto 2022

Maruti Suzuki Alto 2022 को कंपनी नए अपडेट के साथ जुलाई या अगस्त 2022 में सड़कों पर उतारने का प्लान बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हैचबैक का नया मॉडल मौजूदा वर्जन से लंबा और ऊंचा होगा। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और कीलेस एंट्री जैसी सुविधाओं के साथ इंटीरियर को अपडेट किया जाएगा।