24.3km का माइलेज देने वाली Maruti Brezza से कैसे बेहतर है Hyundai Venue
Maruti Suzuki Vitara Brezza और Hyundai Venue में से कौन सी SUV आपके लिए फिट बैठेगी यहां इसके बारे में सबकुछ जानिए।
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Sun, 19 Jan 2020 02:32 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद दो स्टाइलिश कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में बता रहे हैं। Hyundai Venue और Maruti Suzuki Vitara Brezza के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं कि कौन सी Compact Suv ज्यादा बेहतर साबित हो सकती है।
इंजन और पावरइंजन और पावर के मामले में Hyundai Venue में 1396cc का डीजल इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 90Ps की पावर और 1500-2750 Rpm पर 22.5 kgm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
इंजन और पावर के मामले में Maruti Suzuki Vitara Brezza में 1248CC का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 66 kw की पावर और 1750 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।डाइमेंशन
डाइमेंशन के मामले में Hyundai Venue की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1770 mm, ऊंचाई 1605, व्हीलबेस 2,500 mm और 45 लीटर का फ्यूल टैंक है।
डाइमेंशन के मामले में Maruti Suzuki Vitara Brezza की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 2500 mm, बूटस्पेस 328 लीटर, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर और फ्यूल टैंक 48 लीटर का दिया गया है।ब्रेकिंग सिस्टमब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Hyundai Venue के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Maruti Suzuki Vitara Brezza के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
सस्पेंशनसस्पेंशन के मामले में Hyundai Venue के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ कपल्ड टोर्शियन बीम सस्पेंशन दिया गया है।सस्पेंशन के मामले में Hyundai Venue के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ टोर्शियन बीम सस्पेंशन दिया गया है।
कीमतकीमत के मामले में Hyundai Venue की शुरुआती कीमत 650,000 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।कीमत के मामले में Maruti Suzuki Vitara Brezza की शुरुआती कीमत 7,62,742 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।