2019 Maruti Wagon R Vs Hyundai Santro: कौन है आपके लिए सबसे बेहतर कार
Maruti Suzuki Wagon R 2019 का सबसे बड़ा मुकाबला नई Hyundai Santro से है
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sat, 23 Feb 2019 12:05 PM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki Wagon R 2019 को भारतीय बाजार में सात वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया था। 2019 Wagon R, Heartect प्लेटफॉर्म पर काम करती है। भारतीय बाजार में इसका सबसे बड़ा मुकाबला पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुई नई Hyundai Santro से है। आज हम आपको इन कार के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की कार को खुद चुन सकें।
इंजन
2019 Maruti Suzuki Wagon R दो इंजन में उपलब्ध है। 1.0 लीटर का K-सीरीज इंजन है 67 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। वहीं, 1.2 लीटर का K12B इंजन 82 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) का भी विकल्प ग्राहकों को मिलता है।नई Hyundai Santro को पावर देने के लिए इसमें 4-सिलेंडर, 1.1-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68 bhp का मैक्सिमम पावर और 99 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, पहली बार इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। इस कार में आपको CNG ऑप्शन भी मिलता है, जिसमें पावर घटकर 59 bhp हो जाती है। हालांकि कि इसमें टॉक पेट्रोल वेरिएंट 99 Nm जितना ही मिलता है। CNG कार में आपको मैन्युअल गियरबॉक्स सिस्टम मिलेगा।
डायमेंशन
2019 Wagon R की लंबाई 3655 मिलीमीटर है। वहीं, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2435 मिलीमीटर है।नई Hyundai Santro की लंबाई 3610 मिलीमीटर और चौड़ाई 1645 मिलीमीटर है। इस कार की ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है, जिसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर।
फीचर्स
2019 Wagon R में नया डैशबोर्ड दिया गया है जो स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें नई LED टेललैंप्स और नया ORVMs के साथ नया फ्लोटिंग रूफ दिया गया है।नई Hyundai Santro बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ आती है, जिसमें ब्राइट कैबिन के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन को Apple Car Play और Android Auto के जरिए कार से कनेक्ट कर सकते हैं।
सेफ्टी
नई Wagon R के सभी वेरिएंट्स में EBD के साथ ABS, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर के साथ ड्राइवर साइड एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि यात्री की तरफ दिया गया एयरबैग स्टैंडर्ड नहीं है।नई Hyundai Santro में यूजर्स को ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। यहां ध्यान देना जरूरी है कि लोवर वेरिएंट में केवल साइड एयरबेग लगा है।
कीमत
2019 Maruti Suzuki Wagon R की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.18 लाख रुपये है, जो टॉप एंड-मॉडल पर 5.69 लाख रुपये तक जाती है।नई Hyundai Santro की शुरुआती कीमत 3.89 लाख रुपये है, जो 5.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।यह भी पढ़ें:भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्ससड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल