Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Maruti Suzuki Wagon R: Maruti की इस कार पर मिल रहा है हजारों का डिस्काउंट,जल्दी करें कही चूक ना जाए मौका

Wagon R Discounts Offers September 2023 कंपनी इस पर सितंबर में 59 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।इसके साथ ही एरिना और नेक्सा के मारुति सुजुकी डीलरशिप पर इस महीने कई मॉडल पर छूट मिल रही है।20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 09 Sep 2023 12:33 PM (IST)
Hero Image
Maruti Suzuki Wagon R: Maruti की इस कार पर मिल रहा है हजारों का डिस्काउंट

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Wagon r cng discounts: भारतीय बाजार में Maruti सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। अगर आप अपने लिए एक नई Maruti की Wagon R खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, कंपनी इस पर सितंबर में 59 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।

मारुति सुजुकी डीलरशिप

इसके साथ ही एरिना और नेक्सा के मारुति सुजुकी डीलरशिप पर इस महीने कई मॉडल पर छूट मिल रही है। इस लाभ में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट तक शामिल है।

MarutiWagon R

पेट्रोल से चलने वाली  MarutiWagon R पर 35 हजार रुपये तक की नकद छूट मिल रही है। इसके साथ ही 20 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके साथ ही 4 हजार रुपये तक का कॉर्पेरेट छूट मिल रहा है। इसपर 30 हजार रुपये तक का नकद छूट मिल रहा है। वहीं 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

MarutiWagon R  कीमत और इंजन

भारतीय बाजार में मारुति वैगनआर की कीमत 5.53 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए लगभग 7.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) तक है। इस कार में दो इंजन ऑप्शन मिलता है। इसमें 1 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 67 पीएस और 89 एमएम और 1.2-लीटर पेट्रोल (90 पीएस और 113 एमएम)  का ऑप्शन मिलता है।

इसके साथ ही इसमें 1 लीटर का सीएनजी ऑप्शन मिलता है। जिसे 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। ये 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। जबकि सीएनजी में ये 34 किमी तक का माइलेज देती है।

यह भी पढ़ें-

Maruti और Tata की इन कारों का जबरदस्त क्रेज, हाथों-हाथ बिक गई इतनी यूनिट्स, यहां पढ़ें फीचर्स और डिटेल्स

Maruti WagonR और Celerio दोनों में माइलेज से फीचर्स तक कौन अधिक दमदार