Move to Jagran APP

Maruti Suzuki की ये 3 धाकड़ कारें जल्द होने जा रही हैं लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत?

Maruti Suzuki इस साल अपनी कई नई कारों को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इन कारों में 7-सीटों वाली Wagon R Dual-Jet इंजन वाली Swift और नई Ertiga Cross शामिल हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sat, 11 May 2019 10:07 PM (IST)
Hero Image
Maruti Suzuki की ये 3 धाकड़ कारें जल्द होने जा रही हैं लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत?
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki इस साल अपनी कई नई कारों को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें से ज्यादा तर कारों को कंपनी की तरफ से अपडेट किया जाएगा। इन कारों में 7-सीटों वाली Wagon R, Dual-Jet इंजन वाली Swift और नई Ertiga Cross शामिल हैं। आज हम आपको इन कारों के संभावित फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा यह भी बताएंगे कि इन कारों की भारतीय बाजार में क्या संभावित कीमतें हो सकती हैं। डालते हैं इन कारों पर एक नजर,

Maruti Suzuki Wagon R

रिपोर्ट्स के मुताबिक 7-सीटों वाली Maruti Wagon R अगले महीने लॉन्च हो सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी 7-सीटर Wagon R की Nexa प्रीमियम डीलरशिप्स के जरिए बिक्री कर सकती है। 2019 Wagon R के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों को अपडेट किया गया है। 7-सीटर वाली Wagon R में स्टैंडर्ड हैचबैक की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे। कीमत की बात करें, तो इसका मुकाबला Renault की आने वाली Triber MPV से होगा। इसमें पावर के लिए 1.2-लीटर, K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसका इंजन 82 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा सकता है।

  • कब हो सकती है लॉन्च: जून 2019
  • क्या होगी कीमत: 6-8 लाख रुपये
Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Maruti Suzuki Swift Dual-Jet

BS-6 नॉर्म्स को देखते हुए Maruti Suzuki अपनी Swift के पेट्रोल इंजन को जल्द अपडेट कर सकती है। Swift Dual-Jet में पावर के लिए 1.2-लीटर, DualJet इंजन दिया जा सकता है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 91PS की मैक्सिमम पावर और 4,400 आरपीएम पर 118 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा सकता है। इसका इंजनSHVS तकनीक से लैस होगा, जो कार की इफिशियंसी को बढ़ाने में मदद करेगा। हालांकि, नए इंजन के अलावा इसमें ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। यह मौजूदा वर्जन के मुकाबले थोड़ी महंगी होगी।

  • कब हो सकती है लॉन्च: जून के बाद कभी भी
  • क्या होगी कीमत: 4.99-7.5 लाख
Maruti Suzuki Ertiga Cross

Maruti Suzuki ने अपनी नई-जेनरेशन वाली Ertiga को पिछले साल लॉन्च किया था। कंपनी अब इसके नए वेरिएंट को Cross नाम के साथ इस साल लॉन्च कर सकती है। कंपनी Ertiga Cross की बिक्री Arena के बजाए Nexa डीलरशिप्स के जरिए कर सकती है। इसके एक्सटीरियर में छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके फ्रंट में नई ग्रिल के साथ नए बंपर के सेट दिए जा सकते हैं। वहीं, रियर में भी नई डिजाइन देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही कार में नए अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। कार की इंटीरियर की बात करें, तो इसमें नया डैशबोर्ड दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें कई नए प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। Ertiga Cross एक 6-सीटर कार होगी। इस MPV में मौजूदा वर्जन जैसा ही इंजन दिया जा सकता है।

  • कब हो सकती है लॉन्च: जून के बाद कभी भी
  • क्या होगी कीमत: 10-11 लाख
Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम     

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप