Move to Jagran APP

Maruti Wagon R Vs Hyundai Santro Vs S-Presso: 5 लाख रुपये से कम कीमत में किसे खरीदें?

Maruti Suzuki Wagon R से लेकर Hyundai Santro और Maruti Suzuki S-Presso की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 15 Oct 2019 06:30 AM (IST)
Maruti Wagon R Vs Hyundai Santro Vs S-Presso: 5 लाख रुपये से कम कीमत में किसे खरीदें?
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी नई S-Presso को भारत में लॉन्च किया है। इसके फ्रंट लुक को देखते हुए कंपनी इसे Mini SUV कहती है। भारतीय बाजार में इसका कड़ा मुकाबला Maruti Wagon R और Hyundai Santro से है। ऐसे में अगर आपका बजट पांच लाख रुपये से कम का है, तो ये गाड़ियां आपकी पहली पसंद बन सकती हैं। हालांकि, इनमें Santro एक ऐसी गाड़ी है जो पिछले साल लॉन्च हुई थी। इसमें आपको स्टाइलिश लुक के साथ कई नए फीचर्स मिलते हैं। आज हम आपको इनके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर,

परफॉर्मेंस

  • Maruti Suzuki Wagon R का 1.0 लीटर का K-सीरीज इंजन है 67 bhp की पावर जेनरेट करता है। वहीं, 1.2 लीटर का K12B इंजन 82 bhp की पावर जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, इस इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) का भी विकल्प मिलता है।
  • Hyundai Santro में 4-सिलेंडर, 1.1-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68 bhp का पावर और 99 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड MT के साथ AMT का विकल्प भी मिलता है।
  • Maruti Suzuki S-Presso में BS-6 नॉर्म्स वाला 998 सीसी का K10B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68 PS का पावर और 90 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड MT से लैस है।
डायमेंशन

  • Maruti Suzuki Wagon R की लंबाई 3655 मिलीमीटर, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर, ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2435 मिलीमीटर है।
  • Hyundai Santro की लंबाई 3610 मिलीमीटर और चौड़ाई 1645 मिलीमीटर है। इस कार की ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है, जिसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर।
  • Maruti Suzuki S-Presso की लंबाई 3565 मिलीमीटर, चौड़ाई 1520 मिलीमीटर, ऊंचाई 1549 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2380 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 184 मिलीमीटर है।
ब्रेकिंग फीचर्स

  • Maruti Suzuki Wagon R के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।
  • Hyundai Santro के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।
  • Maruti Suzuki S-Presso के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
कीमत

  • Maruti Suzuki Wagon R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.34 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 5.91 लाख रुपये तक जाती है।
  • Hyundai Santro की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.90 लाख रुपये है, जो 5.72 लाख रुपये तक जाती है।
  • Maruti S-Presso की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये रखी है, जो 4.91 लाख रुपये तक जाती है।