शोरूम पहुंचने लगी Maruti Swift CNG कार, जानिए क्या कुछ इसमें है खास
अन्य मारुति सीएनजी वेरिएंट की तरह स्विफ्ट भी एस-सीएनजी टैग के साथ उपलब्ध है। जहां तक विजुअल लुक की बात है तो रियर पर एस-सीएनजी बैज को छोड़कर कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। अंदर की तरफ यह ऑटो स्टार्ट-स्टॉप तकनीक को भी याद करेगा
By Atul YadavEdited By: Updated: Mon, 22 Aug 2022 02:00 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति स्विफ्ट को काफी पसंद किया जाता है। इसकी वजह इस गाड़ी की किफाती कीमतों में मिलने वाले बेहतरीन सुविधा है। अब कंपनी नई मारुति स्विफ्ट को सीएनजी अवतार में लॉन्च करने वाली है। यह गाड़ी अब डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। आइये जानते हैं इसकी खासियतों के बारे में।
जहां मारुति पहले से ही Celerio, S-Presso, Alto, Eeco, WagonR, Dzire और Ertiga जैसे वाहनों पर फैक्ट्री-फिटेड CNG विकल्प उपलब्ध कराती है, वहीं अब कंपनी स्विफ्ट को भी सीएनजी अवतार में पेश कर रही है।
Maruti Swift CNG कीमतें
इसकी कीमत की बात करें VXI वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 7.77 लाख रुपये और ZXI वेरिएंट के लिए 8.45 लाख रुपये तय की गई है।अन्य मारुति सीएनजी वेरिएंट की तरह, स्विफ्ट भी एस-सीएनजी टैग के साथ उपलब्ध है। जहां तक विजुअल लुक की बात है तो रियर पर एस-सीएनजी बैज को छोड़कर कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। अंदर की तरफ, यह ऑटो स्टार्ट-स्टॉप तकनीक को भी याद करेगा, जो मानक डिजायर और स्विफ्ट में ईंधन बचाने में मदद करता है।
सेफ्टी फीटर्स की बात करें तो, इसमें हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, कैमरे के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर,हार्टेक्ट प्लेटफार्म आदि शामिल है।
नई मारुति स्विफ्ट सीएनजी 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर द्वारा संचालित है, जो 81 बीएचपी और 113 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। फ्यूल टाइप के सीएनजी पर स्विच करने से इसकी संख्या 70 बीएचपी और 95 एनएम अधिकतम टॉर्क तक गिर जाती है।
नया 1.2 लीटर इंजन स्टैंडर्ड स्विफ्ट और डिजायर पर 89 बीएचपी और 113 एनएम पीक टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन विकल्प 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स तक सीमित है और इसमें एएमटी विकल्प नहीं मिलता है। स्विफ्ट सीएनजी का माइलेज 30.9 किमी/किलोग्राम है।