Maruti upcoming cars: ब्रेजा के बाद मारुति अपने इन गाड़ियों पर कर रही काम, जानें कब होगी लॉन्च
Maruti Suzuki YTB बलेनो और ग्रैंड विटारा वाले नवीनतम डिजाइन पर बेस्ड होगी। इसके साथ ही कंपनी इसको 2023 की शुरुआत में नेक्सा डीलरशिप तक पहुंचा भी देगी। इसे 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 17 Sep 2022 07:49 PM (IST)
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति आज से ही नहीं कई सालों से लोगों के दिलो पर राज करते आ रही है। आपको बता दें कंपनी आने वाले साल में अपनी कई गाड़ियों को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए भी काम कर रही है। क्योकि बााजर में हाल के दिनों में नई-जेन ब्रेज़ा को लॉन्च किया गया है। आज हम आपके लिए मारुति की नई अपकमिंग गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है जिसे वो आने वाले देशों में लॉन्च करने वाली है।
Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति की ये ग्रैंड विटारा एसयूवी लॉन्च से पहले ही लोगों के दिलो पर राज कर रही है। कंपनी को इसकी बंपर बुकिंग मिल रही है। आपको बता दे इस महीने के अंत में कंपनी इसे ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराएगी। इस माइल्ड-हाइब्रिड और मजबूत हाइब्रिड में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत की घोषणा कंपनी इसी महीने करने वाली है। इसकी कीमत कीम उम्मीद 9.5 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
भारतीय बाजार में 10 लाख की शुरुआती कीमत के साथ आती है ये धांसू गाड़िया, देखें पूरी लिस्ट
www.jagran.com/automobile/latest-news-these-vehicles-are-coming-to-the-indian-market-know-when-will-it-be-launched-23077472.htmlHonda Electric Scooter: भारतीय बाजार में जल्द ही कदम रखने वाला है होंडा का ये शानदार स्कूटर, जानें क्या कुछ होगा खास
www.jagran.com/automobile/latest-news-honda-electric-scooter-is-going-to-enter-the-indian-market-soon-23077217.html