Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Maserati GT2 Stradale हुई पेश, 2.8 सेकेंड में पकड़ती है 100kmph की रफ्तार

Maserati ने GT2 Stradale को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। इसे MC20 सुपरकार से ज्यादा पावरफुल और हार्डकोर बनाया गया है। इतना ही नहीं यह प्लग-इन हाइब्रिड Ferrari 296 GTB से ज्यादा फास्ट है। यह कार महज 2.8 सेकेंड में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। आइए आइए जानते हैं कि यह भारत में कम लॉन्च होगी।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 18 Aug 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
Maserati ने GT2 Stradale हार्डकोर कार पेश की।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maserati GT2 ने अपनी MC20 सुपरकार को और भी ज्यादा हार्डकोर वर्जन को पेश किया है। इसे ट्रैक-रेडी, GT2 से बेस्ड मॉडल MC20 पर बनाया गया है और यह इससे करीब 60 किलो हल्की है। इसके 3.0-लीटर V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन से 10hp से ज्यादा पावर मिलती है। आइए जानते हैं कि इसमें और क्या खास दिया गया है।

Maserati GT2 Stradale

2.8 सेकेंड में पकड़ती है 0-100kmph की रफ्तार

मासेराटी GT2 स्ट्रैडेल में 3.0-लीटर V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 640hp की पावर जनरेट करता है। कंपनी की तरफ से GT2 स्ट्रैडेल को लेकर दावा किया जा रहा है कि महज 2.8 सेकेंड में 0 से 100kph की रफ्तार पकड़ लेती है। यह 829hp वाले प्लग-इन हाइब्रिड Ferrari 296 GTB से ज्यादा फास्ट है।

Maserati GT2 Stradale

GT2 के बड़े रियर विंग दिए गए हैं

इसे एक नए फ्रंट डिफ्यूज़र और GT2 के बड़े रियर विंग दिए गए हैं। जिससे इसके हाई स्पीड कॉर्नरिंग को बढ़ाया जा सकता है, इससे 280kph पर 500kg का एयरोडायनामिक डाउनफोर्स उत्पन्न होती है। इसके अलावा स्ट्रैडेल में GT2 के समान ही अधिक सस्पेंशन सेट-अप और स्टीयरिंग-रैक ट्यून का दिए गए हैं। मासेराटी ने इसे वेंटिलेटेड डिस्क, कैलिपर्स और पैड और थोड़ा ट्रैक-बायस्ड एंटी-लॉक सिस्टम समेत ब्रेकिंग सेट-अप दिया गया है।

Maserati GT2 Stradale

कोर्सा इवो ड्राइविंग मोड से लैस

Maserati GT2 Stradale में नया कोर्सा इवो ड्राइविंग मोड दिया गया है, जो हाई फोर-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के रूप में काम करता है, लेकिन यह केवल ऑप्शन पैक के साथ उपलब्ध है। इन पैक में मिशेलिन सेमी-स्लिक टायर, एक इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल, चार-पॉइंट सीटबेल्ट समेत बहुत कुछ दिया गया है।

Maserati GT2 Stradale

कितनी है कीमत

मासेराटी ने अभी तक नई कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। कहा जा रहा है कि इस कार की कीमत 242,995 डॉलर से लेकर 522,000 डॉलर के बीच हो सकती है।

Maserati GT2 Stradale

यह भी पढ़ें- आपकी कार को सेफ बनाते हैं 5 फीचर्स, ड्राइविंग हो जाती है आसान