कल पेश होने वाली है मैटर की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, कोर टेक्नालॉजी से होगी लैस
कंपनी ने अभी तक अपनी आने वाली मोटरसाइकिल के बारे में कोई भी आधिकारिक खुलासा नहीं किया है। कयास लगाया जा रहा है कि ये बाइक अपने सेगमेंट में सबसे किफायती होने के साथ-साथ रेंज के मामले में भी बेहतरीन साबित होगी।
By Atul YadavEdited By: Updated: Sun, 20 Nov 2022 11:46 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में कल यानी 21 नवंबर को अहमदाबाद बेस्ड टेक स्टार्टअप कंपनी मैटर अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी ने सीईओ मोहल लालभाई ने हाल ही में अपनी ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से इस बाइक को टीज किया है। हालांकि, अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक की तस्वीर स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दी। फिलहाल इस ई-बाइक से कल पर्दा उठ जाएगा।
मेड इन इंडिया प्रोडक्ट
खासियत की बाक करें तो यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मेड इन इंडिया प्रोडक्ट होगी। कंपनी का दावा है कि ये बाइक अब तक की सबसे दमदार बाइक होगी, जो कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी। इसके अलावा, अपकंमिंग मोटरसाइकिल एक ऐसा प्रोडक्ट है जो कोर टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है, जिसे इन-हाउस डेवलप किया गया है, जो नए युग की गतिशीलता, जुड़े हुए अनुभवों के युग की शुरुआत करेगा और एक स्थायी और आविष्कारशील भारत के भविष्य को आकार देगा।हाल ही में पेश हुआ था नया लोगो
टेक स्टार्ट- अप कंपनी ने हाल ही में अपने ब्रांड के लिए एक नया लोगो पेश किया था। पिछले महीने हुए आईआईएम अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी ने अपने नए लोगो और ब्रांड पहचान का भी अनावरण किया। उस समय कंपनी ने कहा था कि नया लोगो मुख्य मूल्यों, बढ़ती ताकत, प्रगति और भविष्य के निर्माण की इच्छा का प्रतीक है।
दमदार बैटरी पैक से लैस होगी ये बाइक
जैसा कि ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह अपकमिंग बाइक मजबूत मोटर और बैटरी पैक से लैस होगी और साथ ही साथ रेंज के मामले में भी यह बेहतरीन साबित होगा। हालांकि, इन तमाम सवालों का जवाब कल अनविलिंग के दौरान हो जाएगा और इस साल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें