McLaren 750S भारतीय बाजार में 5.91 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च, Twin-Turbo V8 Engine के साथ हुई और पावरफुल
ब्रिटिश सुपरकार निर्माता McLaren ने भारतीय बाजार में नई सुपरकार McLaren 750S को लॉन्च कर दिया है। McLaren 750S के बाहरी डिजाइन की बात करें तो 720S की तुलना में इसमें थोड़े बदलाव किए गए हैं। इसे बढ़े हुए स्प्लिटर के साथ एक फिर से डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर शीतलन बढ़ाने के लिए बड़े एयर इंटेक और नई स्लीक एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 12 Jan 2024 05:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश सुपरकार निर्माता McLaren ने भारतीय बाजार में नई सुपरकार McLaren 750S को लॉन्च कर दिया है। इसे भारत में 5.91 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की भारी कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
इसके अतिरिक्त, मैकलेरन ने 750S को कूप और स्पाइडर दोनों वेरिएंट में भारत में लाया है। 750S, 720S का अगला-जीन मॉडल है और मैकलेरन का दावा है कि यह आज तक का उनका सबसे शक्तिशाली और हल्का सीरीज-प्रोडक्शन है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।
डिजाइन
McLaren 750S के बाहरी डिजाइन की बात करें तो 720S की तुलना में इसमें थोड़े बदलाव किए गए हैं। इसे बढ़े हुए स्प्लिटर के साथ एक फिर से डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, शीतलन बढ़ाने के लिए बड़े एयर इंटेक और नई स्लीक एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं।हालांकि, सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन बड़ा एक्टिव रियर विंग है। उम्मीद है कि इसकी वजह से डाउनफोर्स और ब्रेकिंग परफॉरमेंस बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें- 2024 Kia Sonet Facelift भारतीय बाजार में लॉन्च, 7.99 लाख रुपये है शुरुआती कीमत; देखिए पहले से कितनी बदली