इस सुपरकार ने मारी शानदार एंट्री, महज 2.8 सेकेंड में पकड़ेगी 100 KM की रफ्तार; इंजन से लेकर टायर तक हैं खास
McLaren 750S पहले से मौजूद 720 को रिप्लेस करेगी। डिजाइन की बात करें तो 750S दिखने में 720 के मुकाबले थोड़ी शार्प नजर आती है। कंपनी का दावा है कि 750S सुपरकार 0 से 100 की रफ्तार महज 2.8 सेकेंड में पकड़ सकती है। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 28 Apr 2023 07:06 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ब्रिटेन की सुपरकार निर्माता कंपनी McLaren Automotive ने वैश्विक स्तर पर अपनी नई सुपरकार McLaren 750S को अनवाल किया है। आपको बता दें कि McLaren 750S पहले से मौजूद 720 को रिप्लेस करेगी। कंपनी इसे कूपे और हार्डटॉप कन्वर्टिबल बॉडी स्टाइल में पेश करने जा रही है। नई 750S की कीमत $324,000 (लगभग 2,65,04,010.00 रुपये) से शुरू होगी। कैसी है McLaren Automotive की सुपरकार, आइए जान लेते हैं।
डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो 750S दिखने में 720 के मुकाबले थोड़ी शार्प नजर आती है। इस सुपरकार में डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलैंप और नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर मिलता है। साथ ही सुपरकार में एक बड़ा स्प्लिटर भी है जिसके पास में एयर डैम दिए गए हैं। कार में लिफ्ट सिस्टम दिया गया है जिसे केवल 4 सेकंड में उठाया जा सकता है।कार के रियर में P1 से प्रेरित एग्जॉस्ट दिए गए हैं। एग्जॉस्ट पाइप को बीच में पोजीशन किया गया है और कार का एक्टिव रियर विंग भी रिपोज किया गया है। अन्य अपडेट्स की बात करें तो कार में एक नया बम्पर, व्हील आर्च के सामने बड़ा इनटेक, एक नया मेश ग्रिल और कई छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं।
McLaren 750S में 6 मिलीमीटर चौड़ा फ्रंट ट्रैक और नया सस्पेंशन सेटअप भी दिया गया है। इसमें मैकलेरन की नई पीढ़ी की प्रोएक्टिव चेसिस कंट्रोल III तकनीक ऑफर की गई है जिसमें 3 प्रतिशत सॉफ्ट फ्रंट स्प्रिंग्स और 4 प्रतिशत मजबूत रियर हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि नए 750एस के करीब 30 प्रतिशत कंपोनेंट्स को बदल दिया गया है।