Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mercedes-AMG G63 Grand Edition 4 करोड़ रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च, लुक और स्पेसिफिकेशन देख हो जाएंगे फैन

Mercedes-AMG G63 Grand Edition के एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इस एसयूवी में कालाहारी गोल्ड मैग्नो हाइलाइट्स और बंपर और स्पेयर व्हील कवर पर मैचिंग हाइलाइट्स के साथ एक ब्लैक एक्सटीरियर दिया गया है। ग्रैंड एडिशन में एक्सटीरियर थीम से मेल खाने के लिए गोल्डेन हाइलाइट्स के साथ एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलता है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 28 Sep 2023 11:51 AM (IST)
Hero Image
Mercedes-AMG G63 Grand Edition को 4 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes-Benz ने अपनी AMG G63 का Grand Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत 4 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)रखी है और ये सीमित संख्या में उपलब्ध होगी। जानकारी के मुताबिक इसकी डिलीवरी 2024 की पहली छमाही में शुरू होने वाली है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

Mercedes-AMG G63 Grand Edition का डिजाइन

Mercedes-AMG G63 Grand Edition के एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इस एसयूवी में कालाहारी गोल्ड मैग्नो हाइलाइट्स और बंपर और स्पेयर व्हील कवर पर मैचिंग हाइलाइट्स के साथ एक ब्लैक एक्सटीरियर दिया गया है। ये टेक गोल्ड और रेड ब्रेक कैलिपर्स से तैयार 22-इंच एएमजी फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स पर चलती है।

Mercedes-AMG G63 Grand Edition का इंटीरियर

ग्रैंड एडिशन में एक्सटीरियर थीम से मेल खाने के लिए गोल्डेन हाइलाइट्स के साथ एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलता है। एसयूवी में गोल्डेन स्टिचिंग के साथ काली नप्पा लेदर सीट्स, कार्बन ग्रैब हैंडल, 3-स्पोक एएमजी परफॉरमेंस स्टीयरिंग व्हील और दरवाजे के ट्रिम्स पर इल्युमिनेटड एएमजी लोगो मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- अगस्त 2023 में इन टॉप-5 कारों का देश से लेकर विदेशों तक रहा जलवा, हुईं जमकर एक्सपोर्ट

Mercedes-AMG G63 Grand Edition का इंजन

AMG G63 Grand Edition में 4.0-लीटर वी8 इंजन है, जो 578 बीएचपी की शक्ति और 850 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। मर्सिडीज का दावा है कि ये दमदार एसयूवी 4.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी और इसकी टॉप स्पीड 220 किमी/घंटा है।

यह भी पढ़ें- Honda Elevate vs Kia Seltos: इंजन, डायमेंशन और स्पेसिफिकेशन के मामले में आपके लिए कौन बेहतर? यहां जानिए

Grand Edition में पहली बार एएमजी लोगो और कालाहारी गोल्ड मैग्नो में मर्सिडीज स्टार शामिल है। इसके अलावा,आगे और पीछे के बंपर में इनले, सामने में ऑप्टिकल अंडरराइड प्रोटेक्शन, स्पेयर व्हील इनले में मर्सिडीज स्टार और स्पेयर व्हील रिंग भी इसी रंग में तैयार किए गए हैं।