Move to Jagran APP

भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगी Mercedes Benz Gls Facelift, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास

कंपनी 8 जनवरी 2024 को अपनी लग्जरी GLS फेसलिफ्ट SUV को लॉन्च करने वाली है। इस फेसलिफ्ट मॉडल का लुक और इंटीरियर दोनों ही दमदार है। इस 7 सीटर एसयूवी में कैटलाना ब्राउन और ब्राउन थीम वाले अपहोल्स्ट्री का ऑप्शन देगी। इस कार की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये हो सकती है।पीछे की ओर टेललैंप में 3 हॉरिजॉन्टल ब्लॉक पैटर्न मिलता है।

By Ayushi Chaturvedi Edited By: Ayushi Chaturvedi Updated: Sun, 24 Dec 2023 04:03 PM (IST)
Hero Image
इस फेसलिफ्ट मॉडल का लुक और इंटीरियर दोनों ही दमदार है।
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। बस अब कुछ ही दिनों में ये साल बीत ही जाने वाला है। नए साल में मर्सिडीज एक बड़ा धमाका करने वाली है। कंपनी  8 जनवरी, 2024 को अपनी लग्जरी GLS फेसलिफ्ट SUV को लॉन्च करने वाली है। इस फेसलिफ्ट मॉडल का लुक और इंटीरियर दोनों ही दमदार है। इस 7 सीटर एसयूवी में कैटलाना ब्राउन और  ब्राउन थीम वाले अपहोल्स्ट्री का ऑप्शन देगी। इस कार की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये हो सकती है।

टेललैंप में 3 हॉरिजॉन्टल ब्लॉक पैटर्न मिलता है

नई मर्सिडीज बेंज GLS में मौजूदा मॉडल की तुलना में स्टाइलिंग में मामूली बदलाव किए गए हैं। इसके ग्रिल में 4 हॉरिजॉन्टल लावर्स को सिल्वर शैडो फिनिश दी गई है। कार में फ्रंट बंपर हाई -ग्लोस ब्लैक सराउंड के साथ एयर इनलेट ग्रिल्स मिलता है। पीछे की ओर टेललैंप में 3 हॉरिजॉन्टल ब्लॉक पैटर्न मिलता है। हे़डलैंप को नया एलईडी पैटर्न दिया गया है।

फेसलिफ्टेड GLS  में अपडेट इंफोटेनमेंट मिलेगा

नई फेसलिफ्टेड GLS  में अपडेटेड इंफोटेनमेंट मिलेगा, जो 3 अलग-अलग डिस्प्ले मोड- क्लासिक, स्पोर्टी और डिस्क्रीट के साथ MBUX  का लेटेस्ट वर्जन मिलता है। इस लग्जरी कार में नया 'ऑफ-रोड' मोड को जोड़ा गया है।  

मौजूदा 3.0-लीटर, डीजल इंजन मिल सकता है

इस कार में ऑफ -रोड स्थितिय पर चलने के लिए कंपनी का सिग्नेचर पारदर्शी बोनट होगा। इस कार में मौजूदा 3.0-लीटर, डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-

नए साल पर कार खरीदने का है प्लान, मारुति से लेकर टाटा पर मिल रहा लाखों रुपये का डिस्काउंट

Best Selling Bikes In November 2023: नवंबर में सबसे ज्यादा बिकीं ये मोटरसाइकिलें, लिस्ट में टॉप पर रहा Hero