भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगी Mercedes Benz Gls Facelift, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास
कंपनी 8 जनवरी 2024 को अपनी लग्जरी GLS फेसलिफ्ट SUV को लॉन्च करने वाली है। इस फेसलिफ्ट मॉडल का लुक और इंटीरियर दोनों ही दमदार है। इस 7 सीटर एसयूवी में कैटलाना ब्राउन और ब्राउन थीम वाले अपहोल्स्ट्री का ऑप्शन देगी। इस कार की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये हो सकती है।पीछे की ओर टेललैंप में 3 हॉरिजॉन्टल ब्लॉक पैटर्न मिलता है।
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। बस अब कुछ ही दिनों में ये साल बीत ही जाने वाला है। नए साल में मर्सिडीज एक बड़ा धमाका करने वाली है। कंपनी 8 जनवरी, 2024 को अपनी लग्जरी GLS फेसलिफ्ट SUV को लॉन्च करने वाली है। इस फेसलिफ्ट मॉडल का लुक और इंटीरियर दोनों ही दमदार है। इस 7 सीटर एसयूवी में कैटलाना ब्राउन और ब्राउन थीम वाले अपहोल्स्ट्री का ऑप्शन देगी। इस कार की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये हो सकती है।
टेललैंप में 3 हॉरिजॉन्टल ब्लॉक पैटर्न मिलता है
नई मर्सिडीज बेंज GLS में मौजूदा मॉडल की तुलना में स्टाइलिंग में मामूली बदलाव किए गए हैं। इसके ग्रिल में 4 हॉरिजॉन्टल लावर्स को सिल्वर शैडो फिनिश दी गई है। कार में फ्रंट बंपर हाई -ग्लोस ब्लैक सराउंड के साथ एयर इनलेट ग्रिल्स मिलता है। पीछे की ओर टेललैंप में 3 हॉरिजॉन्टल ब्लॉक पैटर्न मिलता है। हे़डलैंप को नया एलईडी पैटर्न दिया गया है।