Move to Jagran APP

Mercedes-Benz GLB के बारें में जानें ये खास बातें जो इसे बनाती है पुराने से अलग

Mercedes-Benz GLB भारतीय बाजार में कंपनी अपनी लग्जरी कार को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आज हम आपको इस कार से जुड़ी खास बातों को बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप इस कार की खासियत को समझ सकते हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 01 Dec 2022 03:42 PM (IST)
Hero Image
Mercedes-Benz GLB के बारें में जानें ये खास बातें
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। अगर आप लग्जरी कार के शौकीन हैं तो तो आपको बता दे मर्सिडीज अपनी Benz GLB को लेकर आने वाली है। इसमें 1.3-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा जिसे 7 स्पीड के डुअल -क्लच गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जो 160bhp और 250 Nm का पीक टॉर्क 1620-4000 आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम रहता है। इसकी अधिकतम स्पीड 207 किमी प्रति घंटे की हो सकती है।

Mercedes-Benz GLB इंजन

जबकि GLB 200d को 2-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन से पावर मिलती है , जिसे 8 स्पीड के ड्यूल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जो 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। जो 187bhp और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। मर्सिडीज-बेंज में 7 लोगों के बैठने की जगह है । इसका वजन काफी हल्का है।

Mercedes-Benz GLB  फीचर्स

कंपनी ने इस कार को काफी नए इंमडिपरियर फीतर्स के साथ बनाया है। AMG-लाइन स्टीयरिंग व्हील Nappa लेदर से लैस है। जीएलबी का इंटीरियर दूसरी एसयूवी जीएलए से काफी रिलेटेड है। इसमें आगे की ओर ढलान दरवाजे के पैड और जीएलए के समान सीटें हैं। इसमें 10.25 इंच का डिस्प्ले है जो मर्सिडीज-बेंज के एमबीयूएक्स इंटरफेस द्वारा संचालित है। इस एसयूवी में 4 ड्राइविंग मोड्स हैं- स्पोर्ट्स, कम्फर्ट, इको और ऑफरोड है। इसके साथ ही इसमें एक बड़ा ग्लास एरिया के साथ एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी है।

Mercedes-Benz GLB  एकस्टीरियर

Mercedes-Benz GLB में अपराइड ग्रिल और एलईडी हैडलाइट्स, एक लंबा मस्कुलर बोनट, रूफलाइन, चौकोर व्हील आर्च और टू-पीस टेल लैंप हैं जो बिल्कुल ही जीएलएस की आपको याद दिला देगा। GLB 200 और GLB 220d में 18-इंच के 5-स्पोक एलॉय व्हील्स पर ग्लॉस ब्लैक और सिल्वर पेंट किया गया है जबकि GLB 220d 4Matic ग्रे और सिल्वर कलर में पेंट किए गए 19 इंच के अलॉय व्हील्स से लैस है।

Mercedes-Benz GLB कीमत

कंपनी ने अभी तक भारतीय बाजार में Mercedes-Benz GLB की कीमत की घोषणा नहीं की है। हालांकि इसकी कीमत की घोषणा 2 दिसंबर को कंपनी कर सकती है।

ये भी पढ़ें-

Digilocker या mParivahan ऐप में रखें डॉक्यूमेंट्स, ट्रैफिक पुलिस भी नहीं काट सकती है चालान

इतने साल बाद आज भी लोगों की फेवरेट क्यों है मारुति की ये कार? नहीं दे पाया कोई टक्कर