Move to Jagran APP

Mercedes Benz का भारत के लिए जबरदस्त प्लान, साल के अंत तक ला रही 3 EV मॉडल्स

Mercedes Benz भारत में तीन नई इलेक्ट्रिक कार के साथ आ रही है। इनमें से पहली कार AMG EQS 53 4MATIC+ कल ही लॉन्च हो चुकी है जबकि बाकी दो कारें सितंबर और नवंबर में आएंगी। इसके साथ ही कंपनी को 2027 तक 25 प्रतिशत ग्रोथ की उम्मीद है।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 09:51 AM (IST)
Hero Image
Mercedes Benz भारत में लॉन्च कर रही है तीन नई इलेक्ट्रिक कारें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बुधवार को लग्जरी वाहन निर्माता Mercedes Benz ने भारत के लिए अपने प्लान से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इस साल के अंत तक भारत में अपने तीन इलेक्ट्रिक मॉडल्स को लॉन्च करने वाली है। इसमें ऑल-इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस कारें है। इनमें से कुछ कारें CBU रूट के जरिए लाई जा रही हैं तो कुछ को भारत में ही असेंबलकिया जाएगा।

Mercedes की कौन सी कार हो रही है लॉन्च?

लॉन्च होने वाले मॉडल्स में सबसे पहली कार Mercedes-AMG EQS 53 4MATIC+ है, जिसे कल ही भारत में 2,45 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है। इसका दूसरा मॉडल ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान EQS 580 है, जिसे सितंबर में लॉन्च किया जा रहा है। मर्सिडीज-बेंज का तीसरा मॉडल EQB SUV होगा जिसे नवंबर के आसपास लॉन्च किया जाएगा। बतीय दें कि यह भारत में कंपनी की ईवी पोर्टफोलियो में पहली 7-सीटर पेशकश होगी।

दोगुने रफ्तार से है बढ़ोतरी की उम्मीद

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा, "भारत में हमारा सुपर लग्जरी सेगमेंट पिछले 4 सालों में दोगुने से अधिक हो गया है। हम उम्मीद करते हैं कि इस साल के अंत तक टॉप-एंड वाहनों की हमारी हिस्सेदारी दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगी। हालांकि, ए क्लास और जीएलए जैसे एंट्री लग्जरी वाहनों के साथ सी क्लास और ई क्लास के साथ हमारा मुख्य लग्जरी सेगमेंट अब भी सबसे ज्यादा सेलिंग वाला सेगमेंट बना रहेगा।

2027 तक 25 प्रतिशत ग्रोथ

कार निर्माता ने यह भी कहा है कि कंपनी को उम्मीद है कि अगले पांच सालों में भारत में EVs की बिक्री 25 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। बता दें कि 2019 में घरेलू लग्जरी कार की मात्रा लगभग 40,000 यूनिट थी, जो कंपनी द्वारा अब तक एक साल में दर्ज की गई सबसे अच्छी डिस्पैच है।

वहीं, ग्लोबल लेवल पर मर्सिडीज-बेंज 2025 तक अपने ईवी पोर्टफोलियो में 15 मॉडल पेश करने की योजनाबना रही है। इसके लिए कंपनी अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो में EQA, EQB, EQC, EQE, EQS, EQV जैसे मॉडल्स को शामिल करने वाली है। जिसके बारे में मार्टिन ने कहा कि इनमें से कई मॉडल बाद में भारत में अपना रास्ता बनाएंगे।

चार्जिंग नेटवर्क पर भी कर रही है काम

मर्सिडीज बेंज नए मॉडल्स लाने के अलावा चार्जिंग नेटवर्क की तरफ भी ध्यान दे रही है। कंपनी ने 2022 के अंत तक देश भर में 140 चार्जर के चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने का प्लान बना रही है। इसके लिए मर्सिडीज ने अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर 15 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मर्सिडीज के मुताबिक, ग्राहकों के लिए यह चार्जिंग नेटवर्क 24×7 उपलब्ध होगा। साथ ही कंपनी डीलरशिप पर 2023 तक वाहनों को मुफ्त में चार्ज किया जा सकता है।