Move to Jagran APP

Mercedes-Benz ने G 400d को 2.55 करोड़ की कीमत पर भारतीय बाजार में किया लॉन्च, मिला अब तक का सबसे पॉवरफुल इंजन

Mercedes-Benz के इतिहास में G 400d का OM656 सबसे शक्तिशाली डीजल इंजन है। ये पॉवरट्रेन कम ईंधन खपत पर सबसे ज्यादा पॉवर जनरेट करता है। नई G-Class 400d की खूबियों के बारे में बात की जाए तो ये ऑफरोडर एसयूवी सी प्रोफाइल रेल के साथ आती है। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 08 Jun 2023 03:00 PM (IST)
Hero Image
Mercedes Benz India launches G 400d Adventure Edition and AMG Line in India price specification features engine
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes-Benz India ने भारतीय बाजार में नई G-Class 400d को 2.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया। G-Class 400d दो वेरिएंट - AMG लाइन और एडवेंचर एडिशन में पेश की गई।

इच्छुक ग्राहक 1.5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर नई G 400d को बुक करा सकते हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि इनकी डिलीवरी 2023 की आखिरी तिमाही में शुरू होगी। आइए अपडेटेड G-Class के बारे में जान लेते हैं।

G 400d को मिला सबसे शक्तिशाली डीजल इंजन

Mercedes-Benz के इतिहास में G 400d का OM656 सबसे शक्तिशाली डीजल इंजन है। ये पॉवरट्रेन कम ईंधन खपत पर सबसे ज्यादा पॉवर जनरेट करता है। मर्सिडीज-बेंज जी 400डी के एएमजी लाइन और एडवेंचर एडिशन को पावर देने वाला ये इन-लाइन 6-सिलेंडर डीजल इंजन 326 एचपी की अधिकतम शक्ति और 700 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है।

ये एसयूवी 6.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। मर्सिडीज का कहना है, "इंजन में NANOSLIDE® सिलेंडर बैरल हैं, जिनका उपयोग फॉर्मूला 1 में मर्सिडीज-बेंज द्वारा किया जाता है।

G 400d में और क्या है खास?

नई G-Class 400d की खूबियों के बारे में बात की जाए तो ये ऑफरोडर एसयूवी सी प्रोफाइल रेल, एंटी-स्लिप कोटिंग के साथ रियर में रिमूवेबल लैडर, लोगो प्रोजेक्टर, रूफ रैक, स्पेयर व्हील होल्डर, 18-इंच 5-स्पोक लाइट-अलॉय व्हील्स, टेलगेट पर फुल साइज स्पेयर व्हील, उभरे हुए लोगो के साथ दरवाजे के हैंडल, नप्पा लेदर में मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील और कुल 25 रंग विकल्प व 4 स्पेशल रंग में आती है।

कैसे हैं एडवेंचर और एमजी एडीशन?

इनके लॉन्च को लेकर कंपनी के एक आला अधिकारी ने कहा है कि G 400d को शामिल करने से भारतीय बाजार के लिए मर्सिडीज-बेंज का वांछनीय टीईवी पोर्टफोलियो और बढ़ गया है। हमने G 400d को दो अलग लाइफस्टाइल और एडवेंचर अवतार में लॉन्च किया है, जो इस प्रतिष्ठित वाहन की अपील को बढ़ाएगा।

भारत-विशिष्ट G 400d का 'एडवेंचर एडिशन' साहसिक उत्साही लोगों के लिए है। उन्होने कहा कि ये उन लोगों के लिए जो एक स्पोर्टी और एथलेटिक उपस्थिति पसंद करते हैं। वहीं, एएमजी लाइन यूनिक एएमजी एक्सटीरियर स्टाइल और एएमजी मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील के साथ एक अलग अनुभव देगी।