फाइनेंशियल 2023 में Mercedes-Benz की खूब बिकीं गाड़ियां, 10 हजार करोड़ से अधिक का हुआ व्यापार
कोरोना काल के पहले ऑटो सेक्टर काफी फल फुल रहा था। फाइनेंशियल ईयर 2010 में मर्सिडिज ने कुल 18211 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में इसकी कसर पूरी हो जाएगी। मर्सिडीज-बेंज ने FY2023 में 16497 वाहन बेचे जो पिछले वर्ष की तुलना में 38 फीसद अधिक है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 20 Oct 2023 12:52 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mercedes-Benz को इंडियन मार्केट में अच्छा-खास रिस्पॉन्स मिल रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी ने कुल 16,497 वाहन बेचे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 38 फीसद अधिक है। हालांकि, वॉल्यूम अभी भी पूर्व कोविड से कम है, लेकिन पिछले फाइनेंशियल ईयर से काफी बेहतर है। फाइनेंशियल ईयर 2023 में मर्सिडिज ने 10 हजार करोड़ से भी अधिक का व्यापार किया।
कोविड के पहले बिकीं थी इतनी कारें
कोरोना काल के पहले ऑटो सेक्टर काफी फल फुल रहा था। फाइनेंशियल ईयर 2010 में मर्सिडिज ने कुल 18,211 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में इसकी कसर पूरी हो जाएगी। मर्सिडीज-बेंज ने FY2023 में 16,497 वाहन बेचे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 38 फीसद अधिक है।
हाल ही में लॉन्च हुईं थी ये कारें
लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने हाल ही में भारतीय बाजार में A 45 S 4MATIC+ के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। जर्मन कार कंपनी ने Mercedes-Benz A 45 S 4MATIC+ facelift को 92.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इसके अलावा ब्रांड ने 2023 Mercedes-Benz A-Class facelift को भी 45.80 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम पर लॉन्च किया था।
नई मर्सिडीज ए-क्लास रेंज में नवीनतम एमबीयूएक्स इंटरफेस, न्यू जेनरेशन टेलीमैटिक्स (एनटीजी7) और अपडेटेड स्टाइल को शामिल किया गया है।