Mercedes ने बनाया इंडियन मार्केट के लिए मेगा प्लान, EV और Hybrid सहित 9 नई गाड़ियां मारेंगी एंट्री
Mercedes की ओर से S 63 e-Performance और C 63 S e-Performance पेश की जाएगी। जर्मन कंपनी की दोनों AMG पहली बार 2022 के अंत में सामने आए अपने संबंधित नवीनतम-जीन समकक्षों पर आधारित हैं। मर्सिडीज का दावा है कि उनके हाइब्रिड सिस्टम में ऐसी तकनीक है जो फॉर्मूला 1 से ली गई है। आइए अपकमिंग कारों के बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mercedes-Benz India अपने बिक्री परफॉरमेंस और विस्तार योजनाओं के बारे में घोषणाओं के साथ अपनी लॉन्च योजना का भी खुलासा किया है। जर्मन ब्रांड इस साल 9 नई कारें लॉन्च करेगा, जिसमें कम से कम दो नए AMG मॉडल शामिल होंगे और इसका ईवी पोर्टफोलियो भी दोगुना होने वाला है। आइए, अपकमिंग कारों के बारे में जान लेते हैं।
S 63 e-Performance और C 63 S e-Performance
जर्मन कंपनी की दोनों AMG पहली बार 2022 के अंत में सामने आए अपने संबंधित नवीनतम-जीन समकक्षों पर आधारित हैं। मर्सिडीज का दावा है कि उनके हाइब्रिड सिस्टम में ऐसी तकनीक है, जो फॉर्मूला 1 से ली गई है। Mercedes C 63 S e-Performance का सिस्टम आउटपुट 680hp और ये 1,020 का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जिसकी शक्ति 476hp है और 6.1kWh बैटरी द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक मोटर 204hp का पावर जेनरेट करता है।
यह भी पढ़ें- MG Hector Black Storm Vs Safari Dark Edition: जानें कौन सी SUV को खरीदने में होगी समझदारी
वहीं, S 63 e-Performance को ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर वी8 पेट्रोल इंजन का एक अपडेटेड वर्जन मिलता है। यह 13.1kWh लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित रियर-एक्सल-माउंटेड एसिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर को भी अपनाती है। दोनों का संयुक्त आउटपुट 802hp और 1,430Nm का टॉर्क है।
नई E Class भी मारेगी एंट्री
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने भी कहा कि ऑल न्यू ई-क्लास की लॉन्चिंग इसी साल होगी। उन्होंने कहा, "नई ई-क्लास एलडब्ल्यूबी इस साल के अंत तक आएगी। इसलिए, हमारी रेंज में ई-क्लास के बिना कुछ समय हो सकता है।"ब्रांड ने वर्ष के दौरान तीन नए ईवी पेश करने की भी योजना बनाई है, जिनमें से एक मेबैक ईक्यूएस होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- Ather Halo Smart Helmet: कितने खास हैं एथर के ये स्मार्ट हेलमेट? 4 आसान प्वाइंट्स में समझ लीजिए